सोनीपत: राज्यपाल असीम घोष सोनीपत पहुंचे, पुलिस ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर
सोनीपत, 7 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के महामहिम राज्यपाल प्रोफेसर असीम घोष रविवार शाम
सोनीपत पहुंचे। उनके आगमन पर जिले के प्रशासनिक व सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विशेष
तैयारी की गई थी। दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गेस्ट
हाउस में उपायुक्त सुशील सारवान ने उन्हें श्रीमद् भागवत गीता भेंट कर औपचारिक रूप
से स्वागत किया। इस दौरान उपस्थित अधिकारियों ने राज्यपाल का अभिनंदन करते हुए जिले
की गतिविधियों की संक्षिप्त जानकारी भी दी।
राज्यपाल के सम्मान में हरियाणा पुलिस के जवानों ने प्रभावशाली
गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया। प्रो. घोष ने परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों के अनुशासन,
वेश-भूषा और सटीक तालमेल की सराहना की। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरे समय सक्रिय
रहा और सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत रखी गई।
राज्यपाल प्रो. असीम घोष सोमवार को सोनीपत जिले में आयोजित
कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे। दिन की शुरुआत वह अशोका यूनिवर्सिटी के दौरे
से करेंगे, जहां वे शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद वह हरियाणा खेल
विश्वविद्यालय, राई में आयोजित प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल होकर विद्यार्थियों
का उत्साहवर्धन करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

