home page

सोनीपत: गोहाना में विकास को मिले रफ्तार, मंत्री ने दिए निर्देश

 | 
सोनीपत: गोहाना में विकास को मिले रफ्तार, मंत्री ने दिए निर्देश


सोनीपत: गोहाना में विकास को मिले रफ्तार, मंत्री ने दिए निर्देश


सोनीपत, 8 अगस्त (हि.स.)। सहकारिता, कारागार, निर्वाचन, विरासत और पर्यटन मंत्री डॉ

अरविंद शर्मा ने कहा कि गोहाना का समग्र विकास सभी जनप्रतिनिधियों का प्राथमिक लक्ष्य

होना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में कोई लापरवाही सहन नहीं की जाएगी

और सभी योजनाओं को तय समय में पूरा किया जाए।

नगर परिषद परिसर गोहाना में शुक्रवार को आयोजित बैठक में मंत्री

ने अधिकारियों व पार्षदों से संवाद किया। उन्होंने निर्देश दिए कि पार्षद अपने-अपने

वार्ड की तीन-तीन प्रमुख समस्याएं प्राथमिकता के आधार पर दें, जिन पर जल्द एस्टीमेट

बनाकर उन्हें और शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल को भेजा जाए ताकि बजट प्रावधान

कराया जा सके।

डॉ शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व

में प्रदेश सरकार विकास को लेकर प्रतिबद्ध है और धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि हाल ही में स्वीकृत और अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा

किया जाए ताकि आमजन को लाभ मिल सके। उन्होंने नगर परिषद हाउस की बैठक हर माह नियमित

रूप से कराने के निर्देश दिए और कहा कि पार्षदों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए।

अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनप्रतिनिधियों से संवाद में लापरवाही न बरतें और

उनकी संतुष्टि को प्राथमिकता दें।

बैठक के दौरान पार्षदों ने फोन पर शहरी निकाय मंत्री विपुल

गोयल से भी संवाद किया और अपनी मांगें रखीं। मंत्री गोयल ने उन्हें भरोसा दिलाया। बैठक

में छात्राओं ने राखी बांधकर मंत्री डॉ शर्मा और उनकी पत्नी का अभिनंदन किया। नगर परिषद

उपप्रधान राजबाला मलिक, पार्षद नरेंद्र कुमार, सुनील बंसल, मुकेश कुमार, सुमन सैनी,

अंजू कालड़ा, रमेश परुथी, भगवती राजपाल, विजय कुमार, अंजू राजौरा, प्रदीप लठवाल, रामसिंह

सैनी, राजेश कुमार, बबली देवी, जगदीश, मनोनीत पार्षद बलराम कौशिक, पूर्व परिषद चेयरमैन

सुनील मेहता, पार्षद प्रतिनिधि नन्हा राम, सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना