सोनीपत में 24 वर्षीय युवती लापता, तलाश जारी
सोनीपत, 15 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा के सोनीपत
के एक गांव से 24 वर्षीय युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के भाई की शिकायत पर थाना राई में मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। भाई ने आशंका जताई कि किसी व्यक्ति ने फायदे के लिए उसे छिपा लिया है।
शिकायतकर्ता
के अनुसार, 14 दिसंबर की अल सुबह लगभग तीन बजे उसकी बहन घर से बिना बताए
निकल गई थी। सुबह होने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और आसपास के क्षेत्रों में
खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
शिकायत में बताया कि युवती का शरीर हृष्ट-पुष्ट है, कद लगभग पांच फीट दो इंच है और रंग
गोरा है। लापता होने के समय उसने गुलाबी रंग का सूट, क्रीम रंग का पायजामा और काले
रंग की हवाई चप्पल पहन रखी थी।
इस संबंध में सोनीपत स्थित ओपी जिंदल विश्वविद्यालय पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई गई और फिर मामले में संबंधित धाराओं में एफआईआर और आगे की कार्रवाई के लिए संबंधित मुख्य राई थाने में भेज देिया गया है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की और आसपास के इलाकों में तलाश अभियान चलाया। युवती की खोज के लिए विशेष टीम गठित की गई है और क्षेत्र में लगे निगरानी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है। परिजनों से लगातार संपर्क बनाए रखा गया है। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को युवती के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत थाना राई या नजदीकी पुलिस चौकी को सूचित करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

