हिसार : नगर निगम की कचरा उठाने वाली गाड़ियों के चालक व हेल्पर हड़ताल पर
उचित वेतन व रविवार का अतिरिक्त मेहनताना न दिए जाने का आरोप
हिसार, 8 दिसंबर (हि.स.)। उचित वेतन न दिए जाने का आरोप लगाते हुए नगर निगम
के वार्ड एक से 10 तक कचरा उठाने वाली गाड़ियों के चालकों व हेल्परों ने सोमवार को
हड़ताल कर दी। सभी ने बरवाला चुंगी के पास धरना देकर करीब 200 से 250 कर्मचारियों ने
निगम और ठेकेदार व्यवस्था के खिलाफ रोष जताया और नारेबाजी की।
नारेबाजी करके हड़ताल कर रहे इन चालकों व हेल्परों का कहना है कि वे ठेकेदार
के माध्यम से काम कर रहे हैं, लेकिन उन्हें उचित वेतन नहीं मिल रहा है और न ही समय
पर भुगतान किया जाता है। कर्मचारी शुभम ने बताया कि वेतन बढ़ोतरी की उनकी मांग पर नगर
निगम प्रशासन या ठेकेदार ने कोई ध्यान नहीं दिया है। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें
रविवार सहित सप्ताह के सभी दिन काम करना पड़ता है, लेकिन अतिरिक्त काम के बदले कोई
भुगतान नहीं दिया जाता।
उनकी मुख्य मांगों में पूरा और समय पर वेतन भुगतान, मेहनताने में बढ़ोतरी और
रविवार को काम करने पर अतिरिक्त भुगतान शामिल है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी
मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक कचरा गाड़ी नहीं चलेगी और घर-घर से कचरा नहीं उठाया
जाएगा।
उधर, हड़ताल के कारण वार्ड 1 से 10 में कचरा संग्रहण पूरी तरह बाधित रहा, जिससे
लोगों को घरों में ही कचरा रोकना पड़ा। नगर निगम प्रशासन पर अब इस समस्या के समाधान
का दबाव बढ़ गया है, क्योंकि कर्मचारियों ने वेतन और काम की शर्तों में सुधार होने
तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

