home page

झज्जर :लाखाें की ठगी के पांच आराेपियाें काे गिरफ्तार कर भेजा जेल 

 | 
झज्जर :लाखाें की ठगी के पांच आराेपियाें काे गिरफ्तार कर भेजा जेल 


झज्जर, 30 अक्तूबर (हि.स.)। बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति के साथ वर्क फ्रॉम होम के जरिये धोखाधड़ी करते हुए 13 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना साइबर झज्जर की पुलिस टीम ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। थाना साइबर सेल झज्जर प्रबंधक निरीक्षक अजय मलिक ने बताया कि बहादुरगढ़ निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत देते हुए बताया कि उसके फोन पर टेलीग्राम एप से एक मैसेज आया जिसमें उन्होंने वर्क फ्राम होम के लिए कहा और उन्होंने मेरे पास टेलीग्राम के माध्यम से ही एक लिंक भेज दिया जिसे मैं साइन अप किया तो उनके बताए गए कोड को उसके अंदर लॉगिन कर दिया।

इसके बाद उन्होंने मेरे पास ट्रायल बोनस के रूप में कुछ पैसे भेज और उनके कहे अनुसार मैंने अपनी सारी जानकारी सबमिट कर दी। इसके बाद उनके द्वारा बताए गए अलग-अलग खातों में मैंने करीब 13 लाख से ज्यादा पैसे डाल दिए। इसके बाद उन्होंने मुझे और पैसे खाते में डालने को कहा और कहा कि आप तभी 16 लाख रुपए निकाल पाओगे। जिस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर सेल झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त झज्जर लोगेश कुमार द्वारा उपरोक्त मामले में गहनता से कार्रवाई करने और आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के कड़े दिशा निर्देश दिए गए थे।दर्ज मामले पर कार्रवाई करते हुए थाना साइबर सेल झज्जर में तैनात मुख्य सिपाही मनीषा की पुलिस टीम ने गहनता से कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामले में करीब 3 लाख 50 हजार रुपए को खाते में ही सीज करवाया गया है। उपरोक्त मामले में कार्रवाई करते हुए 5 आरोपियों को जोधपुर से काबू करने में कामयाबी हासिल की जो वहां पर एक कैफे चला रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रवीन, नजरू खान, नरेश, भवानी सिंह, सूर्यपाल निवासी राजस्थान के तौर पर की गई। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया जहां से न्यायालय आदेशानुसार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज