home page

सोनीपत : पुगथला में नकल की पर्ची बनाते चार पकड़े, कार जब्त

 | 
सोनीपत : पुगथला में नकल की पर्ची बनाते चार पकड़े, कार जब्त


सोनीपत, 11 मार्च (हि.स.)। सोनीपत में मंगलवार को 10वीं बोर्ड का विज्ञान का पेपर हुआ।

इस दौरान गांव पुगथला सरकारी स्कूल में नकल करवाने का मामला सामने आला अधिकारियाें

ने सूचना मिलने पर छापा मार कर चार को को काबू किया और पुलिस थाना गन्नौर ले जाया गया।

सोनीपत गांव पुगथला में सरकारी स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाया

गया है। यहां ​​​​​​तीन युवक ​स्कूल से 200 मीटर दूर गाड़ी में बैठकर पर्चियां बनाते

दिखाई दिए। इनके पास मोबाइल में प्रश्न भेजे गए थे, जिन्हें देखकर ये प्रश्नों के उत्त

तैयार कर पर्चियां बना रहे थे। इन पर्चियों को परीखा केंद्र तक पहुंचाने के लिए छह

बाइक राइडर लगाए गए थे। यह परीक्षा केंद्र के चारों तरफ परिक्रमा करते मौका मिलते ही

पर्चियां फेंक रहे थे। स्कूल प्रशासन ने कंटीले तार लगाए थे, लेकिन युवकों ने इन्हें

प्लास से काट दिया था।

परीक्षा खत्म होने से करीब पांच मिनट पहले गन्नौर के एसडीएम

प्रवेश कादियान और उनकी टीम ने छापा मारकर पुगथला स्कूल के पास नकल करा रहे इन में

से चार युवकों को काबू कर लिया। टीम को उनके पास से मोबाइल फोन, नकल सामग्री, पेपर

कोड और एग्जाम में आए क्वेश्चन मिले। सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस थाना गन्नौर

भेज गया। कार को भी जब्त कर लिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना