हिसार : उपलाें के विवाद में की थी वृद्ध की हत्या, चार आराेपी गिरफ्तार
अदालत ने चारों आरोपितों को जेल भेजा हिसार, 30 नवंबर (हि.स.)। पुलिस ने भैणी अमीरपुर गांव में आपसी रंजिश के चलते 65 वर्षीय बलबीर की कैंची घोप कर हत्या करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान भैणी अमीरपुर निवासी सुल्तान, कृष्ण व अमित तथा डोहला गांव निवासी योगेश के रूप में हुई है। योगेश आरोपी कृष्ण कुमार का भांजा है तथा सुल्तान व कृष्ण दोनों सगे भाई हैं जबकि अमित, कृष्ण कुमार का पुत्र है। पुलिस ने वारदात के बाद भागने का प्रयास कर रहे चारों आरोपियों को शनिवार सुबह बुडाना मोड़ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। डीएसपी हेडक्वार्टर संजय सिंह ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि मृतक बलबीर सिंह व सुल्तान का मकान खेतों में बनी ढाणी में आसपास हैं और करीब पांच-छह महीने पहले पकड़े गए आरोपियों का मृतक बलबीर सिंह के साथ गली में उपले थापने को लेकर झगड़ा हुआ था। विवाद के बाद सुल्तान, कृष्ण, अमित व कृष्ण के भांजे योगेश ने मिलकर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बलबीर सिंह की उस वक्त हत्या कर दी जब वह अपने पोते को स्कूल बस में बैठा कर अपने घर वापस आ रहा था। डीएसपी ने बताया कि अपने पोते को स्कूल बस में बैठा कर जैसे ही बलबीर सुल्तान के मकान के सामने पहुंचा तो वहां पहले से घात लगाए बैठे चारों आरोपियों ने उसे घेर कर जमीन पर पटक दिया और कृष्ण व अमित ने बलबीर के हाथ तथा योगेश ने उसके दोनों पैर दबा लिए और सुल्तान ने अपने हाथ में ली हुई कैंची उसके सीने में घोंप दी। डीएसपी ने बताया कि वृद्ध बलबीर द्वारा शोर मचाए जाने पर उसका पुत्र साधुराम व नीतिश मौके पर पहुंचे तो आरोपियों ने इन पर भी हमला कर दिया लेकिन इस दौरान आस पास के लोगों को एकत्रित होते चारों आरोपी अपने घर के अंदर घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। जिसके बाद साधुराम अपने घायल पिता को उपचार के लिए नारनौंद नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हिसार रेफर कर दिया लेकिन हिसार नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के घर में ही छुपे रहे और शनिवार सुबह जब ये घर से भागने का प्रयास कर रहे थे तो पुलिस ने चारों आरोपियों को नारनौंद में बुड़ाना मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पकड़े आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि बलबीर की पत्नी गली में गोबर के उपले थापती थी जिसको लेकर कई बार कहासुनी हो चुकी थी और शुक्रवार सुबह बलबीर को गली में उपले नहीं थापने के लिए कहा तो उसने कहा कि हम तो उपले यहीं पर रखेंगे और इसी बात को लेकर आपस में विवाद हुआ था।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर