हिसार के टैलेंटिला फाउंडेशन का नाम ‘असम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज
हिसार, 30 नवंबर (हि.स.)। हिसार के टैलेंटिला फाउंडेशन का नाम ‘असम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में दर्ज हुआ है। यह फाउंडेशन कला, संस्कृति और पर्यावरण को समर्पित सामाजिक संस्था है। संस्थान ने असम के गोलपाड़ा जिले में बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम में स्टेट रिकॉर्ड बनाया। इसमें 153 छात्र-छात्राओं ने 90 मिनट में असम के पारंपरिक नृत्य और संगीत वाद्ययंत्रों को प्रदर्शित करते हुए 150 फुट X 2.5 फुट लंबी पेंटिंग कैनवास पर बनाई। इसके साथ ही इस पेंटिंग का नाम ‘असम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ में शामिल हो गया। यह विशाल कलाकृति असम की सांस्कृतिक पहचान और भविष्य की पीढ़ियों के लिए पारंपरिक विरासत को दर्शाती है। इस स्टेट रिकॉर्ड में हिसार शहर के तीन विद्यार्थी सार्थक खरे, आरव अलारिया और लक्ष्य गर्ग ने भी हिस्सा लिया। इन सभी विद्यार्थियों के लिए किसी दूसरे राज्य की संस्कृति-विरासत समझने और उसे कैनवास पर उतारकर एक स्टेट रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने का एक अलग ही अनुभव था। सभी विद्यार्थियों और प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। टैलेंटिला फाउंडेशन के संस्थापक व निदेशक विनीत खरे व अनुराधा खरे ने शनिवार को यह सम्मान मिलने पर ‘असम बुक ऑफ रिकॉर्ड्स’ की टीम और दास आर्ट एंड क्रॉफ्ट सोसाइटी का आभार जताया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर