home page

झज्जर : अपहरण व मारपीट के मामले में पांच गिरफ्तार

 | 
झज्जर : अपहरण व मारपीट के मामले में पांच गिरफ्तार


झज्जर, 21 जनवरी (हि.स.)। थाना दुजाना की पुलिस ने एक युवक के अपहरण और उसके साथ मारपीट करने के मामले में दो नाबालिग लड़कों सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह वारदात जिला के गांव दुजाना के निवासी एक युवक के साथ हुई थी।

यह जानकारी थाना दुजाना के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बुधवार को दी। उन्होंने बताया कि गांव दुजाना निवासी एक युवा किसान गत 11 जनवरी को प्याज बेचने के लिए दूसरे गांव में गया था। प्याज बिक जाने के बाद वह अपनी गाड़ी से दुजाना स्थित घर के लिए चल पड़ा। वह दुजाना चौक के नजदीक पहुंचा, तभी एक पिकअप गाड़ी उसकी गाड़ी के आगे रुकी।

उस पिकअप में से कई युवक उतरे और उन्होंने दुजाना निवासी युवक को मारपीट करते हुए जबरदस्ती खींचकर अपनी पिकअप गाड़ी में डाल लिया। इस प्रकार वे व्यक्ति दुजाना निवासी युवक का अपहरण करके ले गए। अज्ञात स्थान पर ले जाकर भी उसके साथ मारपीट की गई। युवक ने आरोपियों की मान मुनव्वल करके किसी तरह अपने पिता से संपर्क किया, जिस पर पिता ने थाना दुजाना में अपने बेटे के अपहरण की शिकायत दर्ज करवाई।दर्ज मामले पर गहन कार्रवाई करते हुए उप निरीक्षक विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अब मंगलवार को पांच आरोपियों को काबू कर लिया। पकड़े गए आरोपियों में दो नाबालिग लड़के शामिल हैं। बालिग आरोपियों में जिला हांसी के गांव खेड़ा रागड़ान के निवासी नवीन, नीरज और सुनील शामिल हैं। एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए पांचों आरोपियों से युवक के अपहरण के मामले में पूछताछ की जा रही है। यह जानने का प्रयास भी किया जा रहा है कि ये आरोपी किसी अन्य मामले में भी संलिप्त रहे हैं या नहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज