सोनीपत: फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट से आग, कई शहरों से पहुंची फायर ब्रिगेड

सोनीपत, 11 जून (हि.स.)। सोनीपत के गोहाना में जींद रोड स्थित गणपति टैक्सटाइल फैक्ट्री
में अचानक भीषण आग लग गई, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। फैक्ट्री में धागा बनाने
का कार्य होता है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है।
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को अलर्ट किया गया, लेकिन संसाधनों
की कमी के कारण पहले केवल एक छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची, जो आग पर काबू पाने में असमर्थ
रही। बाद में सोनीपत, गोहाना और गन्नौर से कुल छह दमकल गाड़ियां बुलाई गईं, जिन्होंने
घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से फैक्ट्री में रखा कच्चा माल, मशीनें
और उपकरण जलकर राख हो गए। बिल्डिंग को भी गहरी क्षति पहुंची, जिससे भारी आर्थिक नुकसान
हुआ।
स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की देरी और खराब
स्थिति पर नाराजगी जताई। मौके पर पहुंची एक दमकल गाड़ी बंद हो गई, जिसे लोगों ने धक्का
देकर चालू किया। फैक्ट्री संचालक ने आरोप लगाया कि प्रारंभ में भेजी गई गाड़ी अपर्याप्त
थी और संसाधनों की कमी के कारण नुकसान बढ़ा।
फायर स्टेशन इंचार्ज ने बताया कि उन्हें सूचना मिलते ही टीम
रवाना की गई थी। इस घटना ने गोहाना क्षेत्र में आपातकालीन संसाधनों की गंभीर
कमी को उजागर कर दिया है। स्थानीय निवासियों और फैक्ट्री मालिकों ने प्रशासन से समुचित
संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना