फरीदाबाद : ड्यूटी से लौट रहे व्यक्ति को टैंकर ने कुचला, हुई मौत
फरीदाबाद, 19 जनवरी (हि.स.)। कंपनी से ड्यूटी खत्म करके वापिस घर लौट रहे एक साइकिल सवार व्यक्ति को टैंकर ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। हादसे के बाद टैंकर ड्राइवर वाहन सहित मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार जवाहर कालोनी का रहने वाला प्रदीप (40) एक निजी कंपनी में काम करता था। प्रदीप रविवार देर रात कंपनी से डयूटी खत्म करके लौट रहा था। जवाहर कालोनी रोड पर संडे बाजार लगता है, जिसके कारण रोड पर काफी भीड़ थी। जब वह रोड पर साइकिल से जा रहा था, तो तेज स्पीड एक टैंकर ने उसको टक्कर मारी दी। जिससे प्रदीप पहिए के नीचे आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वह एक निजी कंपनी में हैल्पर की नौकरी करता था। मामले की सूचना पर संजय कालोनी चौकी की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस न एम्बुलेंस बुलाकर शव को बीके अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस का कहना है कि आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को चैक किया जा रहा है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

