home page

प्रदूषण स्तर बढऩे पर फरीदाबाद में ग्रेप-4 की पाबंदियां लागू

 | 

फरीदाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुपालन में जारी आदेश के तहत ग्रेप के संशोधित शेड्यूल को पूरे दिल्ली-एनसीआर में तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। उपायुक्त आयुष सिन्हा ने रविवार को बताया कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक में तेज गिरावट दर्ज की गई है। उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, ग्रेप पर उप-समिति द्वारा आयोजित आपात बैठक में यह निर्णय लिया गया कि दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप स्टेज-4 (‘गंभीर+’) के अंतर्गत सभी प्रतिबंधात्मक कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए, जो पहले से लागू स्टेज-1, 2 एवं 3 के अतिरिक्त होंगी। ग्रेप के मौजूदा शेड्यूल के अंतर्गत स्टेज-1, स्टेज-2 एवं स्टेज-3 की कार्रवाइयां पहले से ही लागू हैं। उन्होंने कहा की गे्रप के स्टेज-1, 2, 3 एवं 4 के अंतर्गत सभी उपायों को पूरे एनसीआर में संबंधित एजेंसियों द्वारा सख्ती से लागू, मॉनिटर एवं समीक्षा की जाएगी। सभी प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देशित किया गया है कि वे निरंतर निगरानी रखें और उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने नागरिकों से अपील है कि वे ग्रेप स्टेज-4 के अंतर्गत जारी नागरिक चार्टर का पूर्ण रूप से पालन करें और वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में प्रशासन का सहयोग करें।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर