home page

फरीदाबाद : शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी के चार आरोपित गिरफ्तार

 | 
फरीदाबाद : शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी के चार आरोपित गिरफ्तार


फरीदाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। शेयर बाजार में निवेश के नाम पर लाखों रुपए की ठगी के दो अलग-अलग मामलों में साइबर थाना पुलिस ने चार आरोपितों का गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि सेक्टर-21सी, फरीदाबाद निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना एनआईटी में शिकायत दर्ज कराई जिसमें आरोप लगाया कि पिछले दिनों टेलीग्राम ऐप के माध्यम से उसकी बातचीत एक महिला से हुई, जिसने स्वयं को फॉरेक्स एक्सचेंज से जुड़ी टीम का सदस्य बताया।

महिला द्वारा भेजे गए लिंक के माध्यम से उसने एक अकाउंट बनाया और निवेश करना शुरू किया। ठगों के झांसे में आकर उसने कुल तीन लाख 51 हजार 50 रुपए का निवेश कर दिया। जब उसने निवेश की गई राशि निकालने की मांग की तो ठग महिला ने 10 लाख रुपये निवेश करने के बाद ही राशि निकालने की शर्त रख दी। इस पर शिकायतकर्ता को ठगी का एहसास हुआ और उसने साइबर थाना एनआईटी में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने आरोपी दिपिका (काल्पनिक नाम) निवासी रूडकी व शिवम निवासी रामगढ, झारखंड हाल रामधाम कॉलोनी, हरिद्वार को उतराखंड से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी दिपिका मामले में खाताधारक है जिसने अपना खाता पडोस में रहने वाले आरोपी शिवम को दिया था, दिपिका के खाता में ठगी के 65 हजार रूपये आये थे। आरोपी शिवम इलैक्ट्रोनिक का काम करता है। आरोपितों को आज अदालत में पेश किया गया, जहां से आरोपी महिला को जेल भेजा गया वहीं शिवम को तीन दिन पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। एक अन्य मामले में पुलिस की साइबर थाना बल्लभगढ की टीम ने शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लाखों की ठगी के एक मामले में आरोपी नंदकिशोर निवासी फिरोजाबाद, उ.प्र. व अजीतेश अग्रवाल निवासी पंसारियन मोहल्ला बड़ा बाजार, जिला एटा को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-8, फरीदाबाद वासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि पिछले दिनों एक टेलिग्राम ग्रुप से जोडा गया, जिसमें ट्रैडिंग की सलाह दी जाती थी। उक्त ग्रुप को उसने कुछ दिन तक ऑबजर्व किया और निवेश करने का मन बनाया। जिसके लिए उसका खाता खुलवाया गया और निवेश करने के लिए कहा गया। फिर उसने निवेश करना शुरू किया और उसने कुल 16 लाख 55 हजार रुपए का निवेश किया। जब उसने पैसे निकालने के लिए कहा तो ग्रुप को डिलिट कर दिया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अजीतेश ने नंदकिशोर का खाता लेकर आगे ठगों को उपलब्ध करवाया था। जिसके खाता में ठगी के 50 हजार रूपये आये थे। आरोपी नंदकिशोर टैक्सी चलाने का काम करता है। अदालत में पेश कर दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर