home page

फरीदाबाद : फर्जी दस्तावेज से क्रेडिट कार्ड बनवाकर लाखों की धोखाधड़ी में तीन गिरफ्तार

 | 
फरीदाबाद : फर्जी दस्तावेज से क्रेडिट कार्ड बनवाकर लाखों की धोखाधड़ी में तीन गिरफ्तार


फरीदाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। फर्जी दस्तावेजो के आधार पर क्रेडिट कार्ड बनवाने और फिर कार्ड से सामान खरीद कर भुगतान ना करने पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में थाना साइबर सेंट्रल की टीम ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि क्रेडिट कार्ड बनने उपरांत कार्ड से काफी सामान खरीदा और पैमेंट नही की। आरेपितों को आज अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प. के प्रतिनिधि द्वारा थाना साइबर सैंट्रल में दी शिकायत में बताया कि उनके बैंक में कथित मनजीत सिंह, अशोक कुमार, प्रदीप शर्मा, सौरव गुप्ता और रविंदर कुमार ने ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से क्रैडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था। जिसपर बैंक ने आरोपितों को कुल 10 कार्ड जारी किये थे। इन कार्ड के माध्यम से काफी खरीदारी की गई थी जिनका कुछ भुगतान हुआ फिर अचानक से भुगतान होना बंद हो गया, चैक करने पर पाया गया कि कार्ड से विभिन्न प्रकार की खरीद की गई और उनके बैंक के साथ 50 लाख 94 हजार 564 रुपये की धोखाधडी हुई है। दस्तावेजों में पता झूठे व फर्जी पाये गये। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।

पुलिस टीम ने सुरेन्द्र निवासी सेक्टर-48 एसजीएम नगर, कोलंबस सैनी निवासी कल्याणपुरी एसजीएम नगर व ललित कुमार निवासी सेक्टर-75 फरीदाबाद हाल हरिनगर, फरीदाबाद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने आगे बताया कि तीनों आरोपितों ने मिलकर पहले अपने दोस्त पंकज पास्सी के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज बनवाये जो एक साइबर कैफे चलाता था। फिर उन दस्तावेजों के आधार पर आरोपितों के क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अमेरिकन एक्सप्रेस बैंकिंग कॉर्प में क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया। क्रेडिट कार्ड बनने उपरांत कार्ड से काफी सामान खरीदा और पेमेंट नही की। आरेपितों को अदालत में पेश कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर