home page

फरीदाबाद : चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों की सिगरेट चुराने वाले सात गिरफ्तार

 | 
फरीदाबाद : चौकीदार को बंधक बनाकर लाखों की सिगरेट चुराने वाले सात गिरफ्तार


फरीदाबाद, 21 जनवरी (हि.स.)। चौकीदार को बंधक बनाकर गोदाम से लाखों रुपए की कीमती सिगरेट चोरी करने के मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को सहायक पुलिस आयुक्त अपराध-2 वरुण दहिया ने सेक्टर-30 पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शिकायतकर्ता पवन नाटिया का भूदत्त कॉलोनी बल्लभगढ़ में आईटीसी लिमिटेड का गोदाम है। जहां पर सिगरेट का स्टोर रहता है। 28/29 दिसंबर की रात को उसके गोदाम पर कुछ अज्ञात व्यक्ति आये और चौकीदार सुशील का मोबाइल फोन छीन लिया, उसको बंधक बनाकर कमरे में बंद कर दिया और गोदाम की चाबियां लेकर वहां से 58,770 डिब्बयां सिगरेट ले गये। अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने तकनीकी सहायता व गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर घटनाक्रम में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया और सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। इसके बाद दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दीपक निवासी गांव अहमदपूर, यूपी, वीरेंद्र निवासी निवासी बरेली उत्तर प्रदेश, मोहम्मद उमर निवासी निवासी संगम विहार, दिल्ली, राहुल निवासी हाथरस उत्तर प्रदेश, विनय निवासी जैन नगर, दिल्ली, मुकेश कुमार निवासी जिला फरूखाबाद यूपी, बब्लू निवासी गजरोला जिला अलमोरा यूपी शामिल रहे। वरुण दहिया ने बताया कि मुख्य आरोपी राकेश व उमर इस घटनाक्रम के षड्यंत्रकारी हैं, सोनीपत से सिगरेट की डिबिया गोदाम पर डिलीवरी होती है। दोनों आरोपियों ने द्वारा रैकी करते हुए भूदत्त कॉलोनी स्थित गोदाम को आईडेंटिफाई किया। इसके पश्चात राकेश, उमर व दीपक के द्वारा गोदाम की रैकी की गई। फिर 28/29 दिसंबर की चोरी की गई एक गाड़ी (छोटा हाथी) को लेकर गोदाम पर पहुंचे (गाड़ी दिल्ली से चोरी की गई थी) गोदाम पर पहुंचकर चौकीदार को बंधक बनाकर कमरे में बंद कर लिया तथा सिगरेट की कुल 58,770 डब्बियां सिगरेट गोदाम से लूट ली। वारदात के पश्चात बाटा चौक पर जाकर दूसरी गाड़ी में सामान शिफ्ट कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर