home page

फरीदाबाद : डंडे से पीट-पीटकर युवक की हत्या

 | 

फरीदाबाद, 10 जून (हि.स.)। जिला के जसाना गांव में साेमवार की देर रात एक युवक की डंडा मार कर हत्या कर दी। मंगलवार काे पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल में रखवा दिया है। हत्या का आरोपित फरार हो गया।

उतर प्रदेश महोबा जिला के अकोहा गांव का रहने वाला कल्लू जसाना गांव में विजय नागर के मकान में किराये पर रहता है और मजदूरी का काम करता है। सोमवार को कल्लू का मौसेरा भाई अरविंद्र उत्तर प्रदेश जिला महोबा के अमरोहा गांव का रहने वाला उसके पास आया था। कल्लू और अरविंद्र सोमवार की देर रात को आपस में बैठ कर बातचीत कर रहे थे। तभी किसी बात को लेकर कल्लू ने अरविंद को डंडा से मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। आरोपित मौके से फरार हो गया। इसके बारे में किसी ने थाना तिगांव पुलिस को सूचना दे दी। तिगांव थाना पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच डीएलएफ को मामला सौंप दिया है। थाना तिगांव प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि मृतक का पोस्टमार्टम स्वजन के आने के बाद ही किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर