home page

फरीदाबाद : चोरी के वाहन खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार

 | 
फरीदाबाद : चोरी के वाहन खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार


फीदाबाद, 30 नवंबर (हि.स.)। वाहन चोरी करने वाले गिरोह से वाहन खरीदने वाले कबाडी को अपराध शाखा एनआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छह मामले सुलझाते हुए आरोपी के कब्जे से दस हजार की नगदी भी बरामद की है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार काे बताया कि फरवरी माह में 5 अभियोग तथा जनवरी में 1 अभियोग वाहन चोरी का थाना सेन्ट्रल फरीदाबाद में पंजिकृत हुए थे। जिनमें सेक्टर-12 के शॉपिंग मॉल व टाऊन पार्क के आस-पास से 6 मोटरसाइकिले अलग-अलग दिन चोरी की गई थी। उपरोक्त चोरियों के मामले में अपराध शाखा की टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गैंग के 7 आरोपियों गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपियों में संदीप, बब्लू, सोनू, सोनू, आरिफ, मुस्तफा, और दिनेश उर्फ गंजा के नाम शामिल है। गैंग से 13 मामले सुलझाए गए थे। जिनको जेल भेजा गया। मामले में आगे कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा हृढ्ढञ्ज की टीम ने आरोपी राशिद वासी नीमखेडा नहूं को अदालत से पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लिया था। आरोपी थाना सेन्ट्रल के एक वाहन चोरी के मामले में जेल में बंद था। आरोपी से छह मामले सुलझाते हुए दस हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं। आरोपी कबाडी का काम करता है। जिसका साथी आरोपी मुस्तफा के साथ जमालगढ में कबाड़ का गोदाम है। आरोपी चोरी के वाहनों को खरीद टुकडों में मुनाफे के लिए बेच देता था। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा गया।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर