झज्जर : विधायक रामकुमार गौतम की टिप्पणी पर राठी खाप ने जताई नाराजगी
झज्जर, 8 दिसंबर (हि.स.)। सफीदों विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक रामकुमार गौतम द्वारा जाट समाज पर की गई टिप्पणी पर बहादुरगढ़ की राठी खाप ने सोमवार को बैठक कर कड़ी नाराजगी जताई। खाप के प्रवक्ता अशोक राठी ने कहा कि जाट समाज के सम्मान पर प्रहार किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।
अशोक राठी ने कहा कि विधायक रामकुमार गौतम द्वारा जाट समाज पर की गई अभद्र टिप्पणी बेहद शर्मनाक है। यदि वे जनप्रतिनिधि हैं, तो उन्हें अपनी मर्यादा का ज्ञान होना चाहिए। गौतम को तुरंत सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए और राज्य सरकार को उन्हें निलंबित करना चाहिए। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो जाट समाज एक बड़ा आंदोलन खड़ा करने के लिए मजबूर होगा। राठी खाप प्रवक्ता अशोक राठी ने कहा कि 2016 के आंदोलन के दौरान भी भाजपा सरकार ने जाट समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की थी और अब फिर वैसा ही माहौल बनाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेताओं से बयान दिलवाकर जाट समाज की छवि खराब करने की रणनीति चलाई जा रही है, जबकि असल में एक विशेष नेता को निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उनका जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है। अशोक राठी ने कहा कि जाट समुदाय शांतिप्रिय है, लेकिन जब बात समाज के सम्मान की आती है तो कोई भी अपमान सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खाप एकजुट हैं और पूरे समुदाय की गरिमा की रक्षा के लिए कठोर कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगी। बैठक में महेंद्र राठी, भूप सिंह राठी, डॉ. सुखबीर राठी और नरेंद्र राठी सहित खाप के कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में विधायक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

