भाजपा सरकार की नीतियों से हर वर्ग पूरी तरह से खुश : हिमांशु ग्रोवर
सदस्यता अभियान को लेकर युवाओं में काफी उत्साह, सरकार के प्रति बढ़ा विश्वास
रोहतक, 29 नवंबर (हि.स.)।भाजपा कार्यकत्र्ताओं द्वारा शुक्रवार को कोर्ट कॉम्पलेक्स के बाहर सदस्यता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर भाजपा के युवा नेता हिमांशु ग्रोवर ने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों से आज हर वर्ग पूरी तरह से खुश है। सरकार ने पर्ची खर्ची सिस्टम को बंद कर योगयता के आधार पर युवाओं को नौकरियां दी है, जोकि अपने आप में एक मिशाल है। साथ ही प्रदेश में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनना भी अपने आप में एक रिकार्ड है। हिमांशु ग्रोवर ने कहा कि भाजपा सरकार जो कहती है वह पूरा करती है और यह करके भी दिखाया है, जिसके चलते आज लोगों का विश्वास सरकार के प्रति और अधिक बढ़ा है। उन्होंने पार्टी की सदस्यता लेने वाले युवाओं को पूरा मान सम्मान देने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ नेत्री एडवोकेट चेतना अरोडा ने बताया कि शुक्रवार को करीब तीन सौ युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। इस अवसर पर अशोक पसरीजा, राकेश सपडा, दिव्यांशु चौहान, राघव बतरा, गगन शर्मा, अशोक खत्री, अजीत नांदल, ज्योति वधवा, निरज सिक्का, कमल, तेजश आहुजा, संदीप कटारिया, संजु बतरा, गौरव जैन, प्रवीन सहगल, संदीपराज, विक्रम खट्टर, विशाल भाटिया प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल