home page

सोनीपत: कर्मचारी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे

 | 
सोनीपत: कर्मचारी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे


सोनीपत: कर्मचारी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे


सोनीपत, 19 जनवरी (हि.स.)। कच्चे

व अनियमित कर्मचारियों के नियमितीकरण, पुरानी पेंशन योजना सहित अन्य लंबित मांगों को

लेकर कर्मचारी संगठनों ने साेमवार काे शहर में विरोध प्रदर्शन किया। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा

के आह्वान पर 12 फरवरी 2026 को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की गई है। इसी क्रम में

सोमवार को उपायुक्त के माध्यम से हरियाणा सरकार के नाम मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा

गया।

ज्ञापन

में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के 23 और 31 दिसंबर 2025 के निर्णयों को तुरंत

लागू करने की मांग की गई। हरियाणा के विभिन्न सरकारी विभागों में वर्षों से कार्यरत

कर्मचारियों ने वर्ष 2021 से 2025 के बीच बड़ी संख्या में याचिकाएं दायर की थीं। वर्ष

1993, 1996, 2003 और 2011 की नीतियों के अंतर्गत आने वाले सभी कच्चे कर्मचारियों को

नियमित किया जाए। 31 दिसंबर 2025 तक दस वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले कर्मचारियों को

नियमित कर्मचारी का दर्जा दिया जाए तथा आवश्यकता पड़ने पर पद सृजित किए जाएं।

जिला

सचिव सुनील दत्त ने बताया कि संघ लंबे समय से नियमितीकरण, स्थायी नीति, पुरानी पेंशन

योजना, बिना शर्त एक्स ग्रेशिया नीति, हरियाणा के लिए अलग आठवां वेतन आयोग तथा 65,

70 और 75 वर्ष की आयु में पांच प्रतिशत पेंशन वृद्धि की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा

कि वर्ष 2017 में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के मैस कर्मियों के पक्ष में आए निर्णय

को भी अब तक लागू नहीं किया गया है। इस अवसर पर विभिन्न कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि

उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना