home page

सोनीपत पुलिस ने 16 महीने से फरार नशा तस्कर को किया गिरफ्तार

 | 


सोनीपत, 10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में नशा मुक्त प्रदेश संकल्प को साकार करने के लिए

चल रहे राज्यव्यापी अभियान ऑपरेशन हॉटस्पॉट डॉमिनेशन के तहत हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स

कंट्रोल ब्यूरो की रोहतक इकाई ने एसटीएफ पलवल की मदद से 10 हजार रुपये के इनामी और

16 महीने से फरार अंतरराजीय नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी थाना राई जिला सोनीपत

में दर्ज मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी गिरफ्तारी के लिए ब्यूरो द्वारा

इनाम घोषित किया गया था।

ब्यूरो प्रमुख और पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के दिशा निर्देशों

पर प्रदेशभर में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई चल रही है। इसी क्रम में पुलिस

अधीक्षक मोहित हांडा के नेतृत्व और उप पुलिस अधीक्षक जगजीत सिंह के मार्गदर्शन में

विशेष टीम बनाई गई। रोहतक इकाई के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ

थाना राई में केस दर्ज है। वर्ष 2024 में पंजीकृत इस मामले में अब तक चार गिरफ्तारियां

हो चुकी हैं।

मामले की शुरुआत 38400 प्रतिबंधित नशीली दवाइयों न्यू फेनसडिल

कफ सिरप की बड़ी खेप पकड़ने से हुई थी जिसमें दो तस्कर सुधीर और जितेंद्र को पकड़ा गया

था। बाद में जांच में ललित को भी गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में सामने आया कि प्रतिबंधित

दवाएं आरोपी भानु प्रताप सिंह से खरीदी गई थीं। उसके फरार होने पर लगातार निगरानी रखी

जा रही थी। गुप्त सूचना पर एसटीएफ पलवल ने कार्रवाई कर उसे बुधवार को काबू कर लिया और नारकोटिक्स

ब्यूरो की टीम को सौंप दिया। आरोपी से पूछताछ जारी है तथा उसके नेटवर्क की जांच की

जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना