सोनीपत: गोहाना भाजपा एससी मोर्चा की जिला कार्यकारिणी घोषित
सोनीपत, 21 जनवरी (हि.स.)। गोहाना
शहर में सोनीपत रोड स्थित भाजपा जिला गोहाना कार्यालय पर भाजपा एससी मोर्चा की जिला
कार्यकारिणी की बुधवार को घोषणा की गई। यह घोषणा जिला एससी मोर्चा अध्यक्ष नरेश खानपुर
ने जिला गोहाना अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक तथा शीर्ष नेतृत्व से विचार-विमर्श के बाद की।
कार्यक्रम में संगठन को मजबूत करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने
का संकल्प दोहराया गया।
जिला
उपाध्यक्ष के रूप में रवि नैना, प्रवीण राजोरा, पवन सरपंच कोहला, बबली एमसी, सतीश उरलाना
और पूनम सरपंच माहरा को जिम्मेदारी सौंपी गई। महामंत्री पद पर राजकुमार वाल्मीकि, मंजीत
दोदवा और मुकेश की नियुक्ति की गई। जिला सचिव के दायित्व विकास मोर, पूजा कैहलपा, विजय
एमसी, सुनील सरपंच, राखी और वेद रामफल खटक को दिए गए।
जिला
मीडिया प्रमुख संजय धानक, सोशल मीडिया प्रमुख अमित सहरावत, कोषाध्यक्ष लछमन सिंह और
सूचना प्रौद्योगिकी प्रमुख राजकुमार किराड़ बनाए गए। मंडल अध्यक्षों में संदीप सरोहा
खानपुर, अनिल कुमार गोहाना, ब्रह्मानंद जुआं, सुनील मुहाना, दलबीर बूटाना, डॉ. दिनेश
मीरासी मुंडलाना, बिजेंद्र पहलवान भैंसवाल और मनोज कथूरा को नियुक्त किया गया।
इस अवसर
पर जिला अध्यक्ष बिजेंद्र मलिक ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठनात्मक अनुशासन, जनसेवा
और समर्पण के साथ कार्य करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी समाज के हर वर्ग
को साथ लेकर विकास के मार्ग पर आगे बढ़ेगी। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने नेतृत्व
के प्रति आभार जताते हुए ईमानदारी से कार्य करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में जिला
महामंत्री महेंद्र चिड़ाना सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

