सोनीपत के धर्मबीर नैन के पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर गांव में जश्न

 | 
सोनीपत के धर्मबीर नैन के पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने पर गांव में जश्न


सोनीपत, 6 सितंबर (हि.स.)। पेरिस पैरालम्पिक खेलों में हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला। सोनीपत के गांव भदाना के निवासी धर्मबीर नैन ने थ्रो में स्वर्ण पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है। धर्मबीर के स्वर्ण पदक जीतने पर उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव में खेल प्रेमियों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को पेरिस ओलंपिक में धर्मबीर ने अपने चौथे प्रयास में 34.92 मीटर का थ्रो फेंककर पुरुष वर्ग की क्लब थ्रो एफ-51 स्पर्धा में एशियाई रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीता था। उनकी इस सफलता के बाद देशभर में और खासकर उनके पैतृक गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गांव में खेल प्रेमियों ने मिठाइयां बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। धर्मबीर नैन ने अपने गुरु अमित सरोहा के मार्गदर्शन में कड़ी मेहनत की। पहले रियो और टोक्यो पैरालंपिक में पदक से चूकने के बाद धर्मबीर ने पेरिस में यह सपना पूरा किया।

----------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना