home page

सोनीपत में लाखों रुपये के विकास कार्यों को मिली रफ्तार

 | 


सोनीपत, 15 दिसंबर (हि.स.)। सोनीपत में विकास कार्यों की रफ्तार लगातार तेज हो रही है।

ट्रिपल इंजन वाली सरकार के सहयोग से शहर के विभिन्न वार्डों में आधारभूत सुविधाओं को मजबूत

किया जा रहा है। इसी कड़ी में विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने सोमवार को नगर निगम पार्षदों

के साथ कुल 3 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया।

सोमवार सुबह विधायक और मेयर वार्ड नंबर उन्नीस के मयूर विहार

तथा वार्ड नंबर एक के जटवाड़ा पहुंचे, जहां नगर निगम की ओर से प्रस्तावित कार्यों की

शुरुआत कराई गई। वार्ड नंबर उन्नीस के मयूर विहार, शास्त्री कॉलोनी और इंडियन कॉलोनी

में कुल दो करोड़ तैंतीस लाख रुपये की लागत से सीमेंट कंक्रीट से गलियों का निर्माण

किया जाएगा। मयूर विहार में पचानवे लाख रुपये, शास्त्री कॉलोनी में इक्यासी लाख रुपये

और इंडियन कॉलोनी में सत्तावन लाख रुपये की लागत से गलियों का नवनिर्माण प्रस्तावित

है। सीवरेज और जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाने के बाद खराब हुई गलियों को भी पक्का किया

जाएगा, जिससे लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

विधायक निखिल मदान ने कहा कि शहर के सभी वार्डों में सड़कों,

गलियों और सीवरेज से जुड़े कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराए जा रहे हैं। जो कार्य

प्रगति पर हैं, उन्हें निर्धारित समय में पूरा किया जाएगा ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधाएं

मिल सकें। मेयर राजीव जैन ने बताया कि वार्ड नंबर एक के जटवाड़ा में

एक करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। प्रजापत चौपाल में प्रथम

तल का निर्माण कर बहुउद्देशीय हाल और शौचालय बनाए जाएंगे। सैनीपुरा की सैनी चौपाल में

रंग रोगन और मरम्मत कार्य होगा, जबकि सामान्य चौपाल में फर्श सुधार, नया शेड, रंग रोगन

और छत की मरम्मत की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना