जींद : बड़ौदी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य जोरों पर, खर्च होंगे 185 करोड़ रुपये
जींद, 8 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि विकास कार्यों व सीएम घोषणाओं को पूरा करने में लापरवाही व कोताहि किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही की जाएगी। विकास कार्य गुणवत्ता के साथ और तय समय में करवाए जाएं। डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा सोमवार को शहर के विकास कार्यों व सीएम घोषणाओं की प्रगति रिपोर्ट को लेकर जिला अधिकारियों की बैठक ले रहे थे।
डिप्टी स्पीकर ने एक-एक कर सभी विभागों से विकास कार्यों की जानकारी हासिल की और निर्देश दिए कि विकास कार्यों में गुणवत्ता को लेकर किसी तरह की कोताहि बर्दाश्त नही की जाएगी। इसके साथ ही सीएम घोषणाओं को भी जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि इन विकास परियोजनाओं का लाभ आमजन को मिल सके। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि बड़ौदी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य जोरों पर है। इस जलघर पर 185 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं। जींद शहर में 18 बूस्टिंग स्टेशन बनाए जाने हैं और चार बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। कलस्टर योजना के तहत पांच गांवों जाजवान, संगतपुरा, जलालपुर खुर्द, ईंटल कलां एवं ईंटल खुर्द में भी नए जलघर बनाए जाएंगे और गलियों में पाइप लाइन बिछाई जाएगी। जिस पर 35 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस विकास कार्य की भी सरकार से मंजूरी मिल चुकी है।
जल्द ही इस कार्य को शुरू करवा दिया जाएगा। इतना ही नहीं क्षेत्र में सीवरेज तथा पाईपलाईन व्यवस्था के और अधिक सुदृढ़ीकरण के लिए 17 करोड़ रुपये की राशि मंजूर करवाई गई है। जींद में बनने वाले अधिकारियों के अवासीय मकानों के टैंडर भी जल्द होंगे। जिससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर आवासीय सुविधा मुहैया होगी। डिप्टी स्पीकर ने जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए कि वे एकलव्य स्टेडियम का रखरखाव करना सुनिश्चित करें और इस स्टेडियम में जो भी आवश्यक चीजें दुरूस्त करनी हैं, उनका तुरंत अस्टिमेट बना कर भिजवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि एकलव्य स्टेडियम में करोड़ों रुपये की लागत से सिंथेटिक ट्रैक बिछाया जा रहा है ताकि हमारे युवा खेल के क्षेत्र में और तेज गति प्रदान करें। डिप्टी स्पीकर ने जनस्वास्थ्य विभाग की दो शिल्ड ग्रेबिंग मशीनों को झंडी दिखा कर रवाना किया।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

