home page

फरीदाबाद में सिटी बस चालक पर जानलेवा हमला, साथी चालक सहित तीन पर केस

 | 

फरीदाबाद, 10 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद जिले के गांव मंझावली में सिटी बस चालक के साथ मारपीट कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है। हमले में चालक के सिर में पत्थर लगने से वह घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सोहना क्षेत्र के गांव लालाखेड़ी निवासी प्रेम सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सिटी बस में चालक के रूप में कार्यरत है। वह सवारियों को लेकर गांव मंझावली पहुंचा था। बस अड्डे पर सवारियां उतारते समय शराब के नशे में एक व्यक्ति उसे गालियां देने लगा। इसी दौरान दो अन्य युवक बस में चढ़ आए, जिनमें से एक उसके ही डिपो का साथी चालक पवन नागर था। आरोप है कि पवन नागर ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रेम सिंह के साथ जमकर मारपीट की। हमलावरों ने सड़क से पत्थर उठाकर उसके सिर पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

मिली जानकारी के अनुसार पवन नागर और प्रेम सिंह के बीच पहले डिपो में किसी बात को लेकर झगड़ा हो चुका था, तभी से पवन रंजिश रखे हुए था। मौका मिलते ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर सवारियां छोड़ने गए प्रेम सिंह पर हमला कर दिया।

तिंगाव थाना प्रभारी राजबीर ने बुधवार को बताया कि पीड़ित की एक्स-रे रिपोर्ट आना बाकी है। रिपोर्ट मिलने के बाद धाराओं में इजाफा किया जाएगा। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपिताें की तलाश जारी है। जल्द ही सभी आरोपिताें को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग