home page

यूजीसी नेट की तैयारी कर रही छात्रा से साइबर ठगों ने 10 हजार रुपये ठगे

 | 
यूजीसी नेट की तैयारी कर रही छात्रा से साइबर ठगों ने 10 हजार रुपये ठगे
यूजीसी नेट की तैयारी कर रही छात्रा से साइबर ठगों ने 10 हजार रुपये ठगे


फतेहाबाद, 15 मई (हि.स.)। साइबर ठगों ने यूजीसी नेट की तैयारी कर रही एक छात्रा को अपना शिकार बनाते हुए उससे 10 हजार रुपये हड़प लिए। इस बारे में छात्रा के पिता द्वारा पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। इस मामले में बुधवार को शहर फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में भगवान कालोनी, भट्टू रोड फतेहाबाद निवासी शमशेर सिंह ने कहा है कि वह हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड कर्मचारी है। उनकी बेटी प्रियंका जयपुर में रहकर यूजीसी नेट की तैयारी कर रही है। 30 दिसम्बर 2023 की रात को प्रियंका के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि उसके पापा शमशेर सिंह को उसने 15 हजार रुपये देने है। वह उसके फोन पे पर 15 हजार रुपये भेज रहा है। थोड़ी देर में प्रियंका के मोबाइल फोन पर 25 हजार रुपये जमा होने के बारे में एक फेक मैसेज आया। इस पर उक्त व्यक्ति ने उसे दोबारा फोन कर कहा कि गलती से उसने 10 हजार रुपये ज्यादा भेज दिए हैं। वह उसके मोबाइल पर यह 10 हजार रुपये वापस भेज दे।

इस पर प्रियंका ने उसे 10 हजार रुपये उसके द्वारा दिए गए नंबर पर ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद प्रियंका ने जब अपने अकाऊंट को चैक किया तो पाया कि उसमें कोई 25 हजार की राशि जमा नहीं हुई थी। इस पर उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और उसने अपने पिता को इस बारे में सूचना दी। बाद में शमशेर सिंह ने इस बारे 1930 नंबर पर शिकायत दर्ज करवाई और कहा कि अज्ञात ठग ने उनकी बेटी से 10 हजार रुपये ठग लिए हैं। इस मामले में बुधवार को शहर फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुमन/संजीव