home page

सोनीपत: साेनू हत्याकांड में एक युवक गिरफ्तार, दो फरार

 | 
सोनीपत: साेनू हत्याकांड में एक युवक गिरफ्तार, दो फरार


सोनीपत, 17 जनवरी (हि.स.)। सोनीपत

जिले के गांव बेगा निवासी 29 वर्षीय सोनू शर्मा की हत्या के मामले में पुलिस ने एक

आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य फरार हैं। पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार

आरोपित को अदालत में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान हत्या

में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद करने का प्रयास किया जाएगा। फरार आरोपितों की तलाश

में लगातार दबिश दी जा रही है।

पुलिस

के अनुसार चार दिन पहले लापता हुए सोनू का शव शुक्रवार सुबह गांव बेगा के पास यमुना

नदी किनारे मिट्टी में दबा मिला। ड्यूटी मजिस्ट्रेट और फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला

टीम की मौजूदगी में शव को बाहर निकलवाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप

दिया गया। मृतक के मुंह, ठुड्डी, होंठ, माथे और सिर पर सात से आठ गहरी चोटों के निशान

मिले हैं।

जांच

में सामने आया है कि मृतक के खिलाफ पहले आपराधिक मामले दर्ज थे। सोनू खेती-बाड़ी करता

था और अविवाहित था। जांच

में सामने आया कि 12 जनवरी की शाम सोनू दवाई लेने की बात कहकर घर से निकला था। लौटते

समय राकसेड़ा-बुढ़नपुर मार्ग पर कुछ युवकों के साथ उसने शराब पी। इसी दौरान पुराने

विवाद को लेकर कहासुनी हुई, जो हिंसक झगड़े में बदल गई। आरोप है कि तीन युवकों ने लोहे

की रॉड से सोनू के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद शव

को यमुना नदी किनारे ले जाकर तीन से चार फुट गहरा गड्ढा खोदकर दबा दिया गया।

पुलिस

जांच में सामने आया है कि सोनू, फिरोज, संजय और कुलदीप ने यमुना नदी के पास शराब पी

थी। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें

हत्या की बात सामने आई। पुलिस ने तीनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। एसीपी

ऋषिकांत ने बताया कि रिमांड अवधि के दौरान पुलिस आरोपी फिरोज से हत्या में प्रयुक्त

हथियार बरामद करने का प्रयास करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना