जींद : विश्व के का कोई भी बड़ा कार्य बिना भारत के बिना संभव नही : डा मिड्ढा
जींद, 15 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण लाल मिड्ढा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत मेक इन इंडिया और आत्मनिर्भर भारत मिशनों के माध्यम से विश्व में एक महत्वपूर्ण विनिर्माण केंद्र के रूप में उभर रहा है। अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी उत्पाद अपना कर और भारतीय उद्यमियों तथा कारीगरों का समर्थन करके हम एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान दे सकते हैं।
डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा सोमवार को स्थानीय पालिका बाजार में हर घर स्वदेशी घर-घर स्वदेशी यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित कर रहे थे। डिप्टी स्पीकर कृष्ण मिड्ढा ने स्वदेशी यात्रा के दौरान बाजार में व्यापारियों और दुकानदारों को स्वदेशी संकल्प पत्र भी वितरित किए। यात्रा नरवाना होते हुए टोहाना में रात्रि विश्राम के लिए रूकेगी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि इस जन आंदोलन में करोड़ों भारतीयों के साथ मिल कर स्वदेशी अपनाएं और देश को आत्मनिर्भर बनाएं। उन्होंने कहा कि व्यापार के जरिये जो भारत का पैसा विदेशों में जाता है, उसी पैसे से विदेशी अपने भारत को बर्बाद करने की वो नाकाम कोशिश करते रहते हैं। वो हमारे देश को खंड-खंड करने की बात करते है। क्यों न हम इस पैसे को अपने देश में रहने दें और इसी पैसे से अपने देश को 2047 तक आत्मनिर्भर बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करें।
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि आज हमारे देश में ये बड़ी ही गलत धारणा बढ़ती जा रही है कि विदेशी सामान का प्रयोग ज्यादा से ज्यादा करें। पूर्व की सरकारों में किसी ने भी स्वदेशी अपनाने के विषय पर ध्यान नही दिया लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस विषय पर चिंता जाहिर की और उन्होंने भारत वासियों को स्वदेशी वस्तु यानी भारत में बना हुआ हर जरूरत का सामान इस्तेमाल करने के लिए भारतवासियों को प्रेरित किया ताकि भारत का पैसा भारत में रहे और हर भारत वासी उसी पैसे का उपयोग देशहित के लिए करें ताकि हमारा देश सम्पन्न हो सके और फिर से सोने की चिडिय़ा कहलाए। उन्होंने कहा कि आज विश्व के अंदर कोई भी बड़ा कार्य बिना भारत की हाजिरी के संभव नही है। आज हमारा देेश भारत सुई से लेकर हवाई जहाज तक सभी छोटी से लेकर हर बड़ी वस्तु बनाने में सक्षम है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

