हिसार : एचएयू में विद्यार्थियों पर लाठीचार्ज निंदनीय, कुलपति जिम्मेवार : वजीर पूनिया

कुलपति व उनकी तिकड़ी के लिए विद्यार्थियों की बात सुनने का समय ही नहीं
हिसार, 11 जून (हि.स.)। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वजीर सिंह पूनिया ने एचएयू में
आंदोलन कर रहे छात्रों पर बेरहमी से लाठीचार्ज किए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने
मांग की कि लाठीचार्ज में शामिल विश्वविद्यालय के अधिकारियों व सुरक्षा कर्मचारियों
पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
वजीर सिंह पूनिया ने बुधवार काे कहा कि यह ऐसा मामला नहीं था कि नौबत लाठीचार्ज तक पहुंचे
लेकिन कुलपति बीआर कम्बोज व उनकी जुंडली के जिम्मेवार अधिकारियों ने इसे तनाव व लाठीचार्ज
तक पहुंचा दिया। परिणति यह हुई कि मंगलवार देर रात अधिकारियों व सुरक्षा कर्मचारियों
ने छात्रों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिससे अनेक छात्रों को चोटें आई हैं और वे अस्पताल
में भर्ती है।
उन्होंने कहा कि यदि विश्वविद्यालय के अधिकारियों को अपनी गरिमा का ही
ध्यान नहीं है और यदि उन्हें लाठियां चलाने का इतना ही शौक है तो वे विश्वविद्यालय
में शिक्षक की नौकरी छोड़कर कहीं ऐसी नौकरी कर लें, जहां पर लाठी चलाने का काम होता
है।
वजीर सिंह पूनिया ने कहा कि पूरे प्रकरण के लिए कुलपति प्रो. बीआर कम्बोज की
मनमानी व हठधर्मिता जिम्मेवार है।
छात्र केवल स्टाइफंड में की गई कटौती वापिस लेने
व अन्य मांगों को पूरा करने की आवाज उठा रहे थे। इनमें से कोई मांग ऐसी नहीं है जो
पूरी न की जा सके लेकिन कुलपति व उनकी तिकड़ी के पास ऐसा विचार करने का समय ही नहीं
है और कुलपति केवल अपने आकाओं को खुश करने में लगे रहते हैं।
उन्होंने कहा एचएयू में
पहला कुलपति है जो विश्वविद्यालय में बैठना पसंद नहीं करता, विद्यार्थियों से मिलना
पसंद नहीं करता और अपने आकाओं को खुश करने में लगा रहता है। उन्होंने सरकार एवं प्रशासन
से मांग की कि इस घटना के लिए सीधे तौर पर जिम्मेवार कुलपति व अन्य पर कार्रवाई की
जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर