यमुनानगर:सीएम विंडो की शिकायतों पर ओएसडी ने ली रिपोर्ट
यमुनानगर, 21 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा के मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) राकेश संधू ने बुधवार को यमुनानगर लघु सचिवालय पहुंचकर जिला सचिवालय के सभागार में सीएम विंडो से जुड़ी शिकायतों की समीक्षा के लिए अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान को सुनिश्चित करना रहा।
ओएसडी राकेश संधू ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सीएम विंडो पर दर्ज प्रत्येक शिकायत को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ लिया जाए और निर्धारित समय-सीमा के भीतर उसका निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने लंबित मामलों, विभागवार शिकायतों की संख्या, तथा बार-बार सामने आ रही समस्याओं के कारणों की बिंदुवार जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि सीएम विंडो की नियमित समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की जाती है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी। संधू ने सभी विभागों को अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए शिकायतों के लंबित मामलों को न्यूनतम स्तर तक लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जनस्वास्थ्य, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), सिंचाई, नगर निगम यमुनानगर-जगाधरी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि एवं किसान कल्याण, जिला विकास एवं पंचायत, समाज कल्याण, पशुपालन, राजस्व, मार्केट कमेटी, जिला परिषद सहित अन्य विभागों से संबंधित शिकायतों की समीक्षा की गई। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे आपसी समन्वय के साथ समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। ओएसडी ने यह भी कहा कि प्रतिष्ठित नागरिकों (एमिनेंट पर्सन्स) की भूमिका जनसमस्याओं के संप्रेषण और समाधान में महत्वपूर्ण है, इसलिए वे संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर समस्याओं के निस्तारण में सक्रिय सहयोग करें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

