home page

राेहतक: फर्जी कस्टम व पुलिस अधिकारी बनकर की लाखों की ठगी, मामला दर्ज

 | 

रोहतक, 30 नवंबर (हि.स.)। साइबर ठगों द्वारा फर्जी कस्टम अधिकारी व पुलिस वाला बनकर एक युवक से लाखों रूपये की नगदी ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार सेक्टर 34 सनसिटी निवासी अनमोल ने बताया कि उसके मोबाइल पर प्रदीप कुमार नाम के युवक ने फोन कर बताया कि वह मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी के पद है और अनमोल के नाम का एयरपोर्ट पर एक पार्सल आया है, जिसमें एमडीएमए ड्रगस, नकली पार्सपोर्ट व एटीएम मिले है, जिसको लेकर अमन के खिलाफ कारवाई की जाएगी। पीडित ने बताया कि इसके बाद एक पुलिस वाले ने वीडियो कॉल करके कहा कि आपके खिलाफ एरेस्ट वारंट जारी कर रहे है, अगर आपको कलियरेंस चाहिए तो सहयोग करना पडग़ा। साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला सीबीआई भी देख रही है और बैक डिटेल भी शेयर करने को कहा। पीडित ने बताया कि आरोपियों ने उसे कहा कि उसका पैसा आरबीआई लाकर में सुरक्षित रखा जाएगा और इसमें बैक के बडे अधिकारी भी शामिल है। पीडित ने बताया कि आरोपियों ने उसे झांसे में लेकर अलग अलग खातो से करीब एक लाख तीस हजार रूपये ठगी की है। अर्बन एस्टेट थाना पुलिस ने इस संबंध में पीडित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।----------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल