home page

चंडीगढ़: ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत पुलिस ने एक दिन में 834 ठिकानों पर की छापेमारी

 | 

165 आराेपियाें काे काबू करके करोड़ों की साइबर ठगी भी राेकी

चंडीगढ़, 6 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा पुलिस के ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत एक दिन पूर्व यानी पांच दिसंबर काे हरियाणा में पुलिस ने 834 हॉटस्पॉट स्थानों पर छापेमारी की। इस दाैरान 165 आराेपिताें काे काबू किया। उनसे भारी मात्रा में नशीले पदार्थ, अवैध शराब व हथियार बरामद किये गये। पुलिस ने 106 एफआईआर दर्ज की।

हरियाणा पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 1.44 लाख रुपये की नकदी पकड़ी। चार देसी कट्टे, छह पिस्टल व 18 जिंदा कारतूस भी बरामद किए। अपराधिक वारदाताें में उपयाेग की गई एक कार, चार बाइक व एक माेबाइल भी पुलिस ने पकड़ा। नशीले पदार्थाें में127 किलो गांजा, 26 किलो चूरा पोस्त, 2650 नशीली गोलियां, 950 से अधिक बोतल अवैध शराब तथा 700 लीटर अवैध शराब जब्त की। फतेहाबाद में 26 किलो चूरा पोस्त और हेरोइन पकड़ी। पलवल में इनामी नशा तस्कर और हिंसक अपराधी गिरफ्तार किया गया। हांसी और पानीपत में शराब नेटवर्क पर शिकंजा कसा। इस अभियान के दाैरान कार्रवाई करते हुए 21 फरार अपराधियों को काबू किया गया। 12 आरोपित आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किए गए और आठ लुकआउट नोटिस जारी किए गए। सिरसा में सबसे अधिक 106 जगहों पर दबिश दी। वहीं गुरुग्राम में 53 छापे और 24 गिरफ्तारी हुईं। पुलिस ने अभियान के दौरान 345 जरूरतमंद लोगों की सहायता की, जो अभियान का मानवीय चेहरा भी दर्शाता है।

साइबर अपराध पर तेज हमला

हरियाणा पुलिस ने 1930 साइबर हेल्पलाइन पर मिली शिकायतों पर तेज कार्रवाई करते हुए एक ही दिन में करीब 90.45 लाख रुपये फ्रीज कर पीड़ितों को राहत दी। राज्यभर में 14 साइबर अपराधी पकड़े गए और 6.39 लाख रुपये पीड़ितों को वापस दिलाए गए। फरीदाबाद में दो बड़े साइबर नेटवर्क ध्वस्त हुए, जिनमें क्रेडिट कार्ड और ऑनलाइन टास्क के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है।

---

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा