home page

चंडीगढ़: हरियाणा के  किसानाें काे भरपूर मात्रा में दी गई खाद, नहीं रही कमी: जेपी नड्डा

 | 

-हरियाणा में डिमांड से अधिक यूरिया, ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ से सुचारू वितरण

चंडीगढ़, 6 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा में खाद की कथित कमी पर सोनीपत सांसद सतपाल ब्रह्मचारी द्वारा लोकसभा में उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि राज्य में रबी सीजन के लिए डिमांड से अधिक खाद उपलब्ध है। ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल के जरिए पारदर्शी वितरण सुनिश्चित किया गया है।

जेपी नड्डा ने कहा कि जरुरत के अनुसार किसानाें ने यूरिया, डीएपी और एनपीकेएस की खरीद की। डिमांड और आपूर्ति को पूरा करने और वितरण क्षमता में सुधार करने के लिए आईएफएमएस पोर्टल को एमएफएमबी प्रणाली यानी मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल के आधार पर किसानों को खाद आवंटित किया गया।

केंद्र सरकार द्वारा बताया गया कि देशभर में उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना उसकी जिम्मेदारी है, जबकि जिला स्तर पर वितरण का कार्य संबंधित राज्य सरकार के माध्यम से किया जाता है। हरियाणा सरकार ने केंद्र को सूचित किया है कि बीते खरीफ और वर्तमान रबी दोनों ही सीजन में सोनीपत सहित प्रदेशभर में यूरिया, डीएपी, एमओपी और एनपीके की आपूर्ति सुचारू और संतोषजनक रही है।

दाे दिसंबर तक प्रदेशभर में 2.26 लाख मीट्रिक टन खाद का स्टॉक है। प्रदेश में यूरिया की 6.38 लाख मीट्रिक टन की डिमांड थी, जबकि 7.13 लाख मीट्रिक टन खाद की उपलब्धता कराई गई। सोनीपत जिले में उर्वरकों का स्टॉक डिमांड के अनुसार खाद की उपलब्धता पूरी है। जिले में यूरिया 17,506 मीट्रिक टन, डीएपी 8167 मीट्रिक टन, एमओपी 2131 मीट्रिक टन और एनपीकेएस 1526 मीट्रिक टन उपलब्ध है।

फसली मौसम शुरू होने से पहले राज्यों के साथ की जाती हैं बैठकें

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्‌डा ने बताया कि फसली मौसम शुरू होने से पहले, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग सभी राज्य सरकारों के परामर्श से उर्वरकों की राज्यवार और माहवार आवश्यकता का आकलन करता है। कृषि विभाग द्वारा आकलित आवश्यकता के आधार पर उर्वरक विभाग मासिक आपूर्ति योजना जारी करके राज्यों को पर्याप्त मात्र में उर्वरक आवंटित करता है। उपलब्धता की लगातार निगरानी करता है। देशभर में सब्सिडी प्राप्त प्रमुख उर्वरकों के संचालन की निगरानी एकीकृत आनलाइन वेब आधारित निगरानी प्रणाली द्वारा की जाती है।

रेल मंत्रालय के साथ पर्याप्त रेक देने, उर्वरकों को प्राथमिकता देने और राज्यों के लिए रेकों की समय पर निकासी के लिए नियमित समन्वय बैठकें आयोजित की जाती हैं।

रबी सीजन में 2025-26 में उर्वरक की स्थिति

खाद 1 अक्टूबर से 2 दिसंबर तक डिमांड उपलब्धता स्टॉक

यूरिया 6.38 लाख एमटी 4.86 लाख एमटी 2.26 लाख एमटी डीएपी 2.45लाख एमटी 2.83 लाख एमटी 70 हजार एमटी

एमओपी 10 हजार एमटी 28 हजार एमटी 21 हजार एमटी

एनपीकेएस 56 हजार एमटी 46 हजार एमटी 27 हजार एमटी

डिजिटल सिस्टम से निगरानी मजबूत हुई।

हरियाणा कृषि विभाग ने पूरे राज्य में उर्वरक उपलब्धता का जिला-वार आकलन किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा