फरीदाबाद: यूनिवर्सिटी में छात्राओं से यौन उत्पीड़न के मामले को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण : रेणु भाटिया
फरीदाबाद, 6 दिसंबर (हि.स.)। फरीदाबाद में हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने शनिवार को जींद की चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में छात्राओं से यौन उत्पीड़न के मामले को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामले गुरु-शिष्या जैसे पवित्र संबंधों को कलंकित करते हैं। आयोग पीड़ित छात्राओं के साथ हर स्तर पर खड़ा है। एक छात्रा की वॉट्सऐप चैट सामने आने के बाद तीन प्रोफेसरों को निलंबित किया गया है। चैट में अश्लील भाषा, छात्रा की सुंदरता और कपड़ों पर टिप्पणी के अलावा उससे आपत्तिजनक सवाल पूछे गए थे।
चेयरपर्सन ने तुरंत संज्ञान लेकर तीनों प्रोफेसरों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद के एक स्कूल में भी प्रिंसिपल द्वारा बच्चियों संग गलत हरकत की शिकायत मिली थी। इस पर भी प्रिंसिपल के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है और शिक्षा विभाग को स्कूल की मान्यता जांचने के निर्देश दिए हैं। गुरुग्राम में युवती द्वारा माता-पिता पर जबरन विवाह कराने के आरोप पर उन्होंने कहा कि युवती को सुरक्षित स्थान भेज दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि बालिग युवाओं को अपनी पसंद का जीवनसाथी चुनने का अधिकार है, लेकिन ऐसे मामलों में समय रहते परिवार को अवगत कराना जरूरी है ताकि किसी पक्ष की सामाजिक प्रतिष्ठा प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में युवाओं और अभिभावकों दोनों की काउंसलिंग आवश्यक है।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

