home page

सिरसा: मुख्यमंत्री आठ नवंबर को सीडीएलयू के राष्ट्रीय सेमिनार में करेंगे शिरकत

 | 
सिरसा: मुख्यमंत्री आठ नवंबर को सीडीएलयू के राष्ट्रीय सेमिनार में करेंगे शिरकत


सिरसा, 5 नवंबर (हि.स.)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में आगामी 8 नवंबर को लाइफ एंड फिलॉसफी आफ श्री गुरु तेग बहादुर जी विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर के जीवन एवं दर्शन पर आयोजित सेमिनार का मुख्य उद्देश्य है।

श्री गुरु तेग बहादुर की शिक्षाओं और जीवन दर्शन का अन्वेषण और प्रसार करना है जिसमें मानवीय मूल्यों और धर्म के लिए उनके बलिदान के संदेश पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेमिनार का मुख्य उद्देश्य समकालीन समय में गुरु तेग बहादुर के दर्शन की प्रासंगिकता पर चर्चा करने के लिए विद्वानों और शिक्षाविदों को एक साथ लाना भी है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं हरियाणा के राज्यपाल इस सेमिनार के मुख्य संरक्षक हैं। उन्होंने बताया कि श्री गुरु तेग बहादुर के 350वीं शहादत वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले इस सेमिनार में अनेक राज्यों के शिक्षाविद शिरकत करेंगे।

कुलपति ने कहा कि चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा में नवंबर माह विविध शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन होगा। विश्वविद्यालय तीन महत्वपूर्ण आयोजनों की मेजबानी करेगा।

श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन एवं दर्शन पर राष्ट्रीय संगोष्ठी, साइंस कॉन्क्लेव-2025 उडान तथा 12वां त्रिवेणी युवा महोत्सव। उन्होंने कहा कि ये तीनों आयोजन विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता, वैज्ञानिक नवाचार और सांस्कृतिक चेतना के प्रतीक हैं। विश्वविद्यालय का उद्देश्य एक ऐसा वातावरण बनाना है जहाँ परंपरा और तकनीक, मूल्य और दृष्टि, शिक्षा और सशक्तिकरण का सुंदर समन्वय हो। उन्होंने बताया कि साइंस कॉन्क्लेव सीडीएलयू का पहला ऐसा कॉन्क्लेव है जो स्कूली बच्चों से लेकर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर्स एवं साइंटिस्ट्स को एक मंच प्रदान करेगा।

साइंस कॉन्क्लेव-2025 ‘ड़ान की समन्वयक डॉ मंजू नेहरा ने बताया कि यह कॉन्क्लेव हरियाणा स्टेट काउंसिल ऑफ साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा प्रायोजित है और इस कॉन्क्लेव के लिए सरकारी-गैर सरकारी संगठनों तथा शैक्षणिक संस्थानों से 152 रिसर्च पेपर व पोस्टर आ चुके हैं। क्विज प्रतियोगिता के लिए 131 टीमों की एंट्री आई है और इसके अतिरिक्त 146 मॉडल्स की एंट्री आई है। निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए 135 प्रविष्टियां आई हैं। उन्होंने बताया कि इस कॉन्क्लेव में इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन से भी एक टीम आएगी।

इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवोन्मेषी सोच और अनुसंधान संस्कृति को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम भारत सरकार की विकसित भारत -2047 की भावना के अनुरूप विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में नई उड़ान भरने का अवसर प्रदान करेगा। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में 12वां त्रिवेणी युवा महोत्सव 10 से 14 नवंबर, 2025 तक आयोजित किया जाएगा। युवा महोत्सव एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम के तहत आयोजित किया जा रहा है और इसके उद्धघाटन सत्र में जाने-माने पॉप गायक गजेंद्र फोगाट को आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर कुलगुरु के तकनीकी सलाहकार प्रो. पंकज शर्मा, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार, डॉ रविंदर, धर्मवीर, हेमंत आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Chand Sharma