सड़क हादसे में बीएसएफ जवान व उसकी दादी की मौत, एक अन्य घायल
फतेहाबाद, 10 जून (हि.स.)। गांव झलनियां के पास सोमवार दोपहर को एक सडक़ हादसे में बीएसएफ के जवान और उसकी दादी की मौत हो गई है। इस हादसे में कार में लिफ्ट लेकर सवार हुआ एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हिसार रेफर कर दिया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। मृतक बीएसएफ जवान छुट्टी लेकर घर आया हुआ था।
जानकारी के अनुसार गांव भूथन कलां निवासी 31 वर्षीय सोनू बीएसएफ में तैनात है और इन दिनों उसकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर के उड़ी में थी। पिछले हफ्ते ही वह छुट्टी लेकर गांव आया था। सोमवार दोपहर को वह अपनी दादी के साथ कार से किसी काम से फतेहाबाद आ रहा था। रास्ते में गांव के ही एक बुजुर्ग रामचंद्र ने उससे कार में लिफ्ट लेकर बैठ गया था। जैसे ही वे झलनिया गांव के पास पहुंचे तभी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से तीनों को उपचार के लिए फतेहाबाद के एक निजी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने बीएसएफ के जवान सोनू और उसकी दादी को मृत घोषित कर दिया, जबकि बुजुर्ग रामचंद्र को गंभीर हालत में हिसार रेफर कर दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/अर्जुन/सुनील