जींद : शिक्षा व्यक्ति के सर्वांगीण विकास का मूल : सतीश शाहपुर
जींद, 10 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर ने कहा कि शिक्षा केवल नौकरी प्राप्त करने का साधन नही है बल्कि यह व्यक्ति के सर्वांगीण विकास की नींव है। विद्यार्थी ज्ञान के साथ-साथ नैतिक मूल्यों को भी आत्मसात करें। क्योंकि एक मजबूत चरित्र ही उन्हें जीवन में सफलता और सम्मान दिलाएगा।
उपाध्यक्ष सतीश शाहपुर बुधवार को जिला के संगतपुरा गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित सांस्कृतिक एवं शैक्षिक कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए छात्रों और अध्यापकों को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम के दौरान गांव के सरपंच प्रतिनिधि सुनील ढांडा और स्कूल की प्राचार्या गीता जैन ने बोर्ड उपाध्यक्ष से विद्यालय को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाने की मांग की। उनकी मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए बोर्ड उपाध्यक्ष ने विद्यार्थियों की सुविधा के मध्य नजर घोषणा करते हुए कहा कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संगतपुरा में परीक्षा केंद्र स्थापित करवाया जाएगा।
इस घोषणा से विद्यार्थियों और अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गई। क्योंकि अब छात्रों को परीक्षा देने के लिए दूर नही जाना पड़ेगा। जिससे उनका समय और ऊर्जा बचेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए शिक्षा को और प्रभावी बनाया जा रहा है। प्राचार्या गीता जैन और सरपंच प्रतिनिधि सुनील ढांडा ने स्कूल के विद्यार्थियों को मिली इस सौगात के लिए सतीश शाहपुर का आभार व्यक्त किया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जगबीर ढांडा, विद्यालय की प्राचार्या गीता जैन, सरपंच प्रतिनिधि सुनील ढांडा, कमल रेढू, डीपी विजेंद्र ढांडा सहित कई गणमान्य व्यक्ति, शिक्षक और स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

