फरीदाबाद : टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोने लगे भाजपा नेता दीपक डागर

 | 
फरीदाबाद : टिकट कटने पर फूट-फूटकर रोने लगे भाजपा नेता दीपक डागर


भाजपा ने किया विश्वास घात, जनता का आदेश होगा सर्वोपरि-डागर

फरीदाबाद, 5 सितंबर (हि.स.)। पृथला विधानसभा से बीजेपी से टिकट की उम्मीद में बैठे दीपक डागर का टिकट कटने के बाद उनके समर्थकों में गहरा रोष व्याप्त है। गुरुवार को अपने कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए दीपक नगर फूट-फूट कर रोने लगे। दीपक डागर की रोने की वजह टिकट कटना है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने उनके साथ विश्वासघात किया है। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि यह टिकट मेरी नहीं कटी है, इस क्षेत्र के लोगों की विश्वास की टिकट कटी है। उन्होंने यह भी कहा कि अभी चुनाव को 1 महीना है, लेकिन इस दौरान जनता जो आदेश देगी, वैसा ही करूंगा। बता दें कि दीपक डागर पृथला विधानसभा से बीजेपी से टिकट मांग रहे थे, लेकिन बीजेपी ने ब्राह्मण चेहरा यानी टेक चंद शर्मा को टिकट दिया है।

इसके बाद दीपक डागर बीजेपी से नाराज हो गए और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने उनके साथ विश्वासघात किया है। इतने साल की कड़ी मेहनत का नतीजा बीजेपी ने ऐसे दिया, वो ऐसा सोच भी नहीं सकते थे। खैर अब देखना होगा कि दीपक डागर बीजेपी को किस तरह से सपोर्ट करते है या निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि उन्होंने निर्दलीय भी चुनाव लड़ने का इशारा दिया है। वैसे पृथला विधानसभा से बीजेपी से टिकट के उम्मीद में नयन पाल रावत भी दौड़ में थे, लेकिन बीजेपी ने उन्हें भी टिकट नहीं दिया। वैसे नयन पाल रावत पृथला विधानसभा से निर्दलीय विधायक थे और बीजेपी को समर्थन दिया हुआ था।

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर