जींद : क्रेडिट कार्ड की जानकारी नहीं देने पर भी निकल गए चार लाख
जींद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी को न देने पर भी चार लाख रुपये निकालने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
मंगलवार को भिवानी रोड निवासी संदीप ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह फायनेंशिल कंपनी में कार्यरत है। उसके पास क्रेडिट कार्ड है, जोकि उसके पास है। उसने क्रेडिट कार्ड के बारे में कोई जानकारी किसी को नही दी। गत 27 अक्टूबर को उसके फोन पर संदेश आया कि उसके क्रेडिट कार्ड से चार लाख एक हजार 471 रुपये का भुगतान किया गया है। जबकि उसने कोई खरीददारी नही की और ना ही कोई भुगतान किया। संदेश आने के साथ उसने बैंक प्रतिनिधियों से संपर्क साध कर ट्रांजेक्शन को बंद करवाया। साइबर थाना पुलिस ने संदीप की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा