बहादुरगढ़ में रूट डायवर्ट करने से लोग परेशान
झज्जर, 21 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर-9 पर किसान चौक से बहादुरगढ़ शहर में वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया है। इससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बहादुरगढ़ की ओर से रोहतक जाने वाले लोगों को अब करीब चार किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। जिससे समय और ईंधन दोनों की बर्बादी हो रही है।
पुलिस प्रशासन द्वारा किसान चौक से बहादुरगढ़ शहर में जाना आना बंद किए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने बुधवार को बहादुरगढ़ के एसडीएम अभिनव सिवाच को ज्ञापन सौंपा और चौक से उक्त सड़क को खोलने की मांग की। लोगों का कहना है कि यह शहर के बाईपास का सबसे महत्वपूर्ण चौक है और इसके बंद होने से हादसों का खतरा बढ़ गया है। पहले की तुलना में अब अधिक वाहन गलत दिशा से चलने लगे हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
शहर निवासियों के साथ-साथ जाखोदा गांव के ग्रामीण भी इस फैसले से परेशान हैं। उनका कहना है कि चौक बंद होने से रोजमर्रा के सफर में दिक्कतें बढ़ गई हैं। ट्रांसपोर्टरों ने भी शिकायत की कि बड़े वाहनों को मोड़ने और निकालने में काफी परेशानी हो रही है। लोगों ने ट्रैफिक पुलिस पर आरोप लगाया कि यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के बजाय आम जनता को परेशान किया जा रहा है। स्थानीय निवासियों ने मांग की कि समस्या का स्थाई और व्यावहारिक समाधान निकाला जाए, ताकि यातायात भी सुचारू रहे और लोगों को अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज

