home page

अमित शाह 24 दिसंबर को आएंगे हरियाणा : मुख्यमंत्री

 | 
अमित शाह 24 दिसंबर को आएंगे हरियाणा : मुख्यमंत्री


अमित शाह 24 दिसंबर को आएंगे हरियाणा : मुख्यमंत्री


-5000 पुलिस जवानों की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि होंगे अमित शाह

चंडीगढ़, 11 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दिसंबर के अंतिम सप्ताह में हरियाणा आएंगे। 24 दिसंबर को वे हरियाणा पुलिस के नव नियुक्त 5,000 जवानों की पासिंग आउट परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। यह जानकारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पत्रकारों को दी।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि वह प्रधानमंत्री को धन्यवाद देने आए हैं। हरियाणा में हमारे दो बड़े कार्यक्रम थे। पहला श्री गुरु तेग बहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस और दूसरा अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती उत्सव। दोनों कार्यक्रमों मे प्रधानमंत्री के पधारने से हरियाणा का गौरव बढ़ा है। इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया है।

पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि विपक्ष केवल दुष्प्रचार करता है और देश को गुमराह करने का काम करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। इनके पास एक भी योजना ऐसी नहीं है, जो भ्रष्टाचार के दल-दल में न फंसी हो। योजना धरातल पर नहीं उतरती थी। कांग्रेस अपना विजन देश के सामने रखे, विकास की बात करे। आप वोट चोरी की बात करते हैं तो लोग इन पर हंसते हैं। लोग इनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गरीब व्यक्ति का विकास हुआ है। गरीब व्यक्ति को आज कोई आस जगी है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जगी है। आज लोग सोचते हैं कि आजादी के बाद यदि किसी व्यक्ति ने गरीब की सुध ली है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है। कांग्रेस ने कभी आम आदमी के लिए कुछ नहीं किया। आम जनता का भला किसी ने किया है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा