home page

पलवल में विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान

 | 

-दहेज में कार न मिलने पर प्रताड़ना का आरोप, तीन महिलाओं समेत आठ पर केस दर्ज

पलवल, 15 दिसंबर (हि.स.)। पलवल जिले के हथीन उपमंडल के गांव छायसां में दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर ससुराल पक्ष की प्रताड़ना से परेशान एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर तीन महिलाओं सहित आठ लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हथीन थाना प्रभारी हरी किशन ने सोमवार को बताया कि नूंह जिले के गांव बिच्छौर निवासी हाकम ने शिकायत में बताया कि उसने अपनी बेटी जीनत की शादी वर्ष 2020 में छायसां गांव निवासी आबिद के साथ की थी। शादी में अपनी हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया गया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल पक्ष ने कार और दो लाख रुपये नकद की मांग शुरू कर दी।

शिकायत के अनुसार मांग पूरी न होने पर जीनत को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। कई बार उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। बाद में पंचायत के माध्यम से समझौता कर जीनत को दोबारा ससुराल भेजा गया, लेकिन वहां उसे फिर से परेशान किया जाने लगा।

पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि आबिद का मामा असपाक, निवासी गांव पेमाखेड़ा कहता था कि “इसको मार दो या तलाक दे दो, मैं आबिद की दूसरी शादी करा दूंगा।” हाकम का कहना है कि पति आबिद, अनसार, जरीना, उकाना, तौफिक, पप्पू, सलीम और मुबीना दहेज की मांग को लेकर लगातार जीनत को प्रताड़ित करते रहे और जान से मारने की धमकी देते थे।

शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि आबिद के किसी अन्य महिला से अवैध संबंध थे, जिसके चलते वह जीनत को मानसिक रूप से परेशान करता था।

हाकम ने बताया कि 14 दिसंबर को उसे गांव छायसां के मुबारिक नंबरदार का फोन आया कि उसकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौके पर पहुंचने पर जीनत फंदे से लटकी मिली। वहां पुलिस और ग्रामीणों की भीड़ थी, जबकि पति और ससुराल पक्ष के लोग फरार थे।

हथीन थाना पुलिस ने मृतका के पिता की शिकायत पर छायसां गांव निवासी आबिद, अनसार, जरीना, उकाना, तौफिक, पप्पू, सलीम और मुबीना के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग