हिसार : महिला की जमीन कब्जाने का प्रयास, कर डाली जुताई
महिला की शिकायत पर एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज
हिसार, 10 जून (हि.स.)। जिले के अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव चिकनवास में
जमीन पर कब्जे की नीयत से जबरन जुताई करने का मामला सामने आया है। महिला ने कुछ लोगों
पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को मंगलवार काे शिकायत दी है। पुलिस ने जांच के बाद चार
नामजद समेत एक दर्जन लोगों पर केस दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
चिकनवास गांव निवासी उषा रानी ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने उनकी जमीन
पर कब्जे की नीयत से ट्रैक्टर से जुताई कर दी। उसकी कुल 17 कनाल चार मरला जमीन है और
नियमित रूप से खेती कर रही है। उनकी फसल का ब्योरा भी मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल
पर सत्यापित है। यह जमीन चिकनवास से दुर्जनपुर जाने वाले रोड पर स्थित है। उषा रानी
के अनुसार छबील दास, उनकी पत्नी मानती देवी, उनके पुत्र उमेद और चांदी, तथा 7-8 अन्य
अज्ञात लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जे की नीयत से ट्रैक्टर से जबरन जुताई कर दी।
उषा रानी ने पुलिस से अनुरोध किया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए ताकि
भविष्य में उनकी जमीन पर कोई गैरकानूनी काम न हो और उन्हें न्याय मिले। पुलिस ने जांच
के बाद चार नामजद समेत 12 आरोपियों पर केस दर्ज किया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी
नहीं हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर