home page

पानीपत: पांच किलो गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार,आठ दिन के रिमांड पर

 | 
पानीपत: पांच किलो गांजा सहित तस्कर गिरफ्तार,आठ दिन के रिमांड पर


पानीपत, 21 जनवरी (हि.स.)। पानीपत एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने समालखा से हथवाला जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी कर एक बाइक सवार नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से चार किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। आरोपी नशा तस्कर दिलशाद निवासी गाजियाबाद के रूप में हुई है।

सेल इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुभाष ने बताया कि उनकी एक टीम मंगलवार रात को गश्त के दौरान पावटी गांव के अड्डे पर थी। टीम को इसी दौरान सूचना मिली कि एक युवक स्पलेंडर बाइक पर प्लास्टिक कट्टा रखकर हथवाला से समालखा रोड पर आटा मोड़ के पास आएगा। युवक के पास प्लास्टिक कट्टे में मादक पदार्थ होने की संभावना है। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर बाइक को घुमाने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से मौके पर ही बाइक सवार को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान दिलशाद पुत्र ताज अली निवसी गाजियाबाद के रूप में बताई।

पुलिस टीम ने युवक की बाइक पर रखे प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली तो गांजा मिला। बरामद गांजा का वजन करने पर 4 किलो 700 ग्राम पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह नशा करने का आदी है। अपनी नशे की लत पूरी करने व शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए कुछ दिन पहले बिहार से 5 किलो गांजा कम कीमत पर खरीद कर लाया था। जिसमें से कुछ गांजा आरोपी ने स्वय नशा करने के खर्च दिया और बचे चार किलो 700 ग्राम गांजा को लेकर बेचने के लिए मंगलवार को ग्राहक की फिराक में आटा मोड़ पर आ रहा था। आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने बुधवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा