home page

पानीपत: जेलाें में बंदियाें में मिले सम्मान व समान अवसर:ललित बत्रा

 | 
पानीपत: जेलाें में बंदियाें में मिले सम्मान व समान अवसर:ललित बत्रा


पानीपत, 19 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति ललित बत्रा ने सोमवार को जिला कारागार पानीपत का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरांत अध्यक्ष ने संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और कहा कि कारागार केवल सजा का स्थान नहीं, बल्कि सुधार और पुनर्वास का केंद्र होना चाहिए। उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव वर्षा शर्मा को सभी शेल्टर होम और वृद्ध आश्रमों की नियमित देखरेख करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी रैन बसेरों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि जेल में बंद बंदियों से विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों के लिए ड्यूल डेस्क तैयार करवाए जा सकते हैं, जिससे बंदियों को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक से जेल में कम से कम एक वर्ष के लिए डॉक्टरों की नियमित तैनाती सुनिश्चित करने को भी कहा। अध्यक्ष ने महिला बंदियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना तथा उनकी समस्याएं सुनीं।

एक महिला बंदी के अनुरोध पर उन्होंने पेहवा जेल अधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समाधान भी करवाया। इस दौरान उन्होंने महिला वार्ड, कक्षा कक्ष, जेल रसोई, क्रेच तथा कारपेट सेक्शन सहित विभिन्न विभागों का जायजा लिया। इस मौके पर आयोग के दोनों सदस्य कुलदीप जैन और दीप भाटिया, संजय कुमार खंडूजा, रजिस्ट्रार, डॉ. पुनीत अरोड़ा, सहायक रजिस्ट्रार, डॉ. विजय मलिक, सिविल सर्जन संदीप कुमार, आईपीएस हर्षित गोयल, जेल अधीक्षक संजीव कुमार, डीएसपी राजबीर, डीएसपी ट्रेफिक सुरेश सहित एडवोकेट राजेश, दीपाली के अलावा अन्य प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा