home page

पानीपत: जनता की सुनवाई सर्वोच्च प्राथमिकता,घर छोडक़र कार्यालय में उपलब्ध हों अधिकारी: डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया

 | 
पानीपत: जनता की सुनवाई सर्वोच्च प्राथमिकता,घर छोडक़र कार्यालय में उपलब्ध हों अधिकारी: डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया


पानीपत, 8 दिसंबर (हि.स.)। पानीपत सचिवालय सभागार में सोमवार को आयोजित हरियाणा सरकार के जनता समाधान शिविर में शिकायतों की सुनवाई करते हुए उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया ने प्रशासनिक मशीनरी को स्पष्ट और सख्त शब्दों में चेताया कि जनता की समस्या का समाधान ही उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी विभाग की लापरवाही, देरी या बार-बार एक ही शिकायत दोहराने की नौबत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डॉ. दहिया ने अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि अब घर में बैठे-बैठे दफ्तर नहीं चलेंगा। जनता की परेशानियों को सुनना और उनका समयबद्ध समाधान करना हर अधिकारी की जिम्मेदारी अनिवार्य है। उपायुक्त ने यह भी साफ कर दिया कि कोई भी विभागाध्यक्ष यदि शिविर में अनुपस्थित पाया गया या अपनी जगह किसी अन्य कर्मचारी को भेजने का प्रयास किया, तो उसे तुरंत बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। सचिवालय में विभागों की दैनिक हाजिरी अनिवार्य रहेगी और कार्यालयों का रोजाना निरीक्षण किया जाएगा। देर से आने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। शिविर में समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए है। एसडीएम मनदीप कुमार ने कहा कि शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि किसी भी नागरिक को कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें और उनकी शिकायतें समयबद्ध रूप से निपटें। उप पुलिस अधीक्षक सतीश वत्स ने कहा कि पुलिस विभाग जनता की सुरक्षा और कानून- व्यवस्था के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पुलिस से संबंधित प्राप्त शिकायतों पर गंभीरता से कार्यवाही की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा