जींद : नशा तस्कर छह आराेपियाें की दो करोड़ 39 लाख रुपये की संपत्ति फ्रीज
जींद, 21 जनवरी (हि.स.)। जिला पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त छह लोगों की दो करोड़ 39 लाख रुपये की संपत्ति को फ्रिज किया है।
डीएसपी नरवाना कमलदीप राणा ने बुधवार को कहा कि नशे के अवैध काराेबार में लगे आराेपियाें काे बख्शा नहीं जाएगा।
नशा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए नशा तस्करों द्वारा नशे के कारोबार से अर्जित की गई अवैध संपत्ति को अटैच करवाने के लिए संबंधित प्रबंधक अफसरों द्वारा निर्धारित प्राधिकरण दिल्ली को नशा तस्करों की अवैध संपत्ति की पहचान करके प्रपोजल भेजा गया था। जिसमें प्राधिकरण द्वारा इन नशा तस्करों की संपत्ति को फ्रिज किया गया है। नशे के कारोबार में सलिप्त रहे लोगों में गांव दनौदा खुर्द निवासी पवन उर्फ समुंदर, गांव खरल निवासी अजय की 86500 रुपये व 76500 रुपये, गांव ढाकल निवासी सतीश कुमार द्वारा अपनी पत्नी हरप्रीत कौर के नाम की गई कुल दो करोड़ 45 हजार 276 रुपये, धमतान साहिब निवासी सुनीता की कुल नौ लाख 18 हजार रुपये, गांव कर्मगढ़ निवासी दलेल सिंह की करीब 27 लाख 51 हजार 304 रुपये की प्रोपर्टी अटैच की गई है। जिसमें आरोपितो व उनके परिवार के लोगों के नाम रजिस्ट्र व्हीकल, जमीन व बैंक बैलंस शामिल है।
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

