home page

गुरुग्राम: द्वारका, मुंबई एक्सप्रेसवे, एनएच-48 पर यातायात पुलिस की सख्त नजर

 | 
गुरुग्राम: द्वारका, मुंबई एक्सप्रेसवे, एनएच-48 पर यातायात पुलिस की सख्त नजर


-एक सप्ताह में 17,584 वाहन चालकों के काटे गए चालान

-एक करोड़ 61 लाख 96 हजार 400 रुपये लगाया जुर्माना

गुरुग्राम, 15 दिसंबर (हि.स.)। द्वारका एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-48 (एनएच-48) पर यातायात पुलिस गुरुग्राम ने सख्ती बढ़ा दी है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के यातायात पुलिस धड़ाधड़ चालान काट रही है। एक सप्ताह में यहां की यातायात पुलिस ने 17,584 वाहनों के चालान करके एक करोड़ 61 लाख 96 हजार 400 रुपये का जुर्माना ठोंका।

पुलिस उपायुक्त यातायात गुरुग्राम डा. राजेश मोहन द्वारा यातायात नियमों के प्रति आमजन को जागरुक करने के लिए हैशटैग चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत लगातार छठे माह में आठ दिसंबर 2025 से 14 दिसंबर 2025 तक यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा 17,584 चालान किए गए। इनमें मैदानी स्तर पर किए गए 12,297 चालान शामिल है, जिनमें रॉन्ग साइड ड्राइविंग 1607, रोड मार्किंग 735, पिलियन राइडर बिना हेल्मेट 895, बिना सीट बेल्ट 984, ड्राइवर बिना हेल्मेट 870, ड्रंकन ड्राइविंग 271, रॉंग पार्किंग 922, डेंजरस यू-टर्न 358, ट्रिपल राइडिंग 159, ओवरस्पीड 114, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग 96, ध्वनि प्रदूषण 40, लेन चेंज 584 तथा कैमरों के माध्यम से 5287 चालान किए गए। जिनमें नो एंट्री 316, ओवर स्पीडिंग 2747, लेन चेंज 1951, ड्राइवर बिना हेल्मेट 12, पिलियन राइडर बिना हेल्मेट 06, ड्राइवर बिना सीट बेल्ट 200, ट्रिपल राइडिंग 02 तथा फ्रंट पैसेंजर बिना सीट बेल्ट 53 चालान शामिल है। इस अवधि के दौरान मैदानी स्तर पर किए चालानो से कुल एक करोड़ 61 लाख 96 हजार 400 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

एक हाईवे, दो एक्सप्रेसवे पर सीसीटीवी, ड्रोन कैमरों से नजर

सडक़ अनुशासन बनाए रखने एवं सडक़ दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा एनएच-48, द्वारका एक्सप्रेसवे तथा मुंबई एक्सप्रेसवे पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन की सहायता से लेन चेंज और ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ निरंतर चालान की कार्रवाई की गई। विशेष रूप से एनएच-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर लेन चेंज के 1951 चालान किए गए, जो सडक़ सुरक्षा व अनुशासन को सुनिश्चित करने की दिशा में एक सख्त कदम है।

यातायात पुलिस के साथ बनें ट्रैफिक मित्रा

डा. राजेश मोहन ने कहा कि हैशटैग चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत सुरक्षा रथ के माध्यम से 15 स्थानों पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें 505 से अधिक नागरिकों एवं विद्यार्थियों को यातायात नियमों, डायल 112 तथा हेल्पलाइन नंबर 1095 के बारे में जानकारी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर