home page

कैथल : फर्जी एग्रीमेंट बनाकर जमीन हड़पने की कोशिश, छह पर केस

 | 

कैथल, 19 जनवरी (हि.स.) फर्जी एग्रीमेंट तैयार कर जमीन हड़पने के मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कलायत निवासी शीशपाल की शिकायत पर प्रवीन, सोनू, अनिल, राकू राणा, दीपक, सलीम खान सहित अन्य के विरुद्ध कलायत थाना में साेमवार काे ठगी का मामला दर्ज किया गया।

शिकायत में बताया गया कि आरोपितों ने स्टांप विक्रेता, अर्जनवीस, तस्दीककर्ता, गवाह और नोटरी पब्लिक की प्रक्रिया को भी फर्जी तरीके से दर्शाया। वह खेवट नंबर 57, खतौनी नंबर 91, जमाबंदी वर्ष 2020-21 के अनुसार कलायत क्षेत्र में स्थित 450 गज (15 मरले) भूमि का मालिक है। इस जमीन को हड़पने के उद्देश्य से आरोपितों ने एक फर्जी एग्रीमेंट टू सेल तैयार किया, जिस पर न तो उसके और न ही उसकी पत्नी माया देवी के हस्ताक्षर हैं।

बताया गया कि जिस स्टांप पेपर पर एग्रीमेंट बनाया गया, वह 29 सितंबर 2024 का था। जमीन के बदले उसे न तो 10 लाख रुपये नकद मिले और न ही किसी चेक के माध्यम से भुगतान हुआ। एक 150 वर्ग गज के एग्रीमेंट पर उसकी पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर किए गए। स्टांप पेपर पर छपे बारकोड को स्कैन करने पर दोनों एग्रीमेंट में एक ही सर्टिफिकेट नंबर पाया गया। इकरारनामे पर लगी तस्वीरें भी किसी सरकारी कार्यालय की नहीं बल्कि फर्जी तरीके से लगाई गई हैं

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसके या उसकी पत्नी के नाम से कोई स्टांप पेपर जारी नहीं हुआ है। उसकी पत्नी माया देवी अनपढ़ है और केवल अंगूठा लगाती है, जबकि फर्जी एग्रीमेंट में उसके हस्ताक्षर दर्शाए गए हैं। इकरारनामा किसी सरकारी कार्यालय में पंजीकृत भी नहीं है। दोनों एग्रीमेंट में एक ही एचडीएफसी बैंक का चेक नंबर दर्शाया गया है, जबकि चेक से कोई लेनदेन नहीं हुआ। आरोप है कि आरोपितों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई मनीष को सौंपी है।

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज अत्रे